Get App

Infosys ने FY26 की पहली छमाही में 12000 फ्रेशर्स की भर्ती की, पूरे साल का टारगेट 20000

इंफोसिस ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसने लगातार पांचवीं तिमाही अपने एंप्लॉयीज की संख्या बढ़ाई। इस दौरान कंपनी ने कुल 8,203 एंप्लॉयीज की भर्ती की। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 8,413 एंप्लॉयीज की भर्ती की थी, जिससे कुल एंप्लॉयीज की संख्या बढ़कर 3,31,991 हो गई

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 9:45 PM
Infosys ने FY26 की पहली छमाही में 12000 फ्रेशर्स की भर्ती की, पूरे साल का टारगेट 20000
इंफोसिस ने 16 अक्टूबर को प्रति शेयर 23 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का भी एलान किया।

फोसिस ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली छमाही में 12,000 फ्रेशर्स की भर्ती की है। कंपनी इस पूरे फाइनेंशियल ईयर में 20,000 फ्रेशर्स की भर्ती के टारगेट की तरफ बढ़ रही है। कंपनी के सीएफओ जयेश संघराजका ने सितंबर तिमाही के कंपनी के नतीजे पेश करने के दौरान यह जानकारी दी। इंफोसिस ने 16 अक्टूबर को दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए।

कंपनी ने लगातार पांचवीं तिमाही बढ़ाई एंप्लॉयीज की संख्या

Infosys ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसने लगातार पांचवीं तिमाही अपने एंप्लॉयीज की संख्या बढ़ाई। इस दौरान कंपनी ने कुल 8,203 एंप्लॉयीज की भर्ती की। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 8,413 एंप्लॉयीज की भर्ती की थी, जिससे कुल एंप्लॉयीज की संख्या बढ़कर 3,31,991 हो गई। इंफोसिस इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है।

एंप्लॉयीज के नौकरी छोड़ने का रेट घटकर 14.3 फीसदी पर आया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें