फोसिस ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली छमाही में 12,000 फ्रेशर्स की भर्ती की है। कंपनी इस पूरे फाइनेंशियल ईयर में 20,000 फ्रेशर्स की भर्ती के टारगेट की तरफ बढ़ रही है। कंपनी के सीएफओ जयेश संघराजका ने सितंबर तिमाही के कंपनी के नतीजे पेश करने के दौरान यह जानकारी दी। इंफोसिस ने 16 अक्टूबर को दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए।