Get App

EPFO के नए नियम...नौकरी जाने पर 75% फंड तुरंत कैसे निकालें, जानें पूरी डिटेल

EPFO नए नियम 2025 के तहत नौकरी छूटने पर अब कर्मचारी अपने पीएफ खाते का 75% राशि तुरंत निकाल सकते हैं, जबकि पूरी रकम निकालने के लिए 12 महीनों तक बेरोजगार रहना जरूरी होगा। नए नियमों के साथ निकासी प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बन गई है, जिससे कर्मचारियों को वित्तीय राहत मिलेगी और पेंशन योजना की सुरक्षा भी बनी रहेगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 11:13 PM
EPFO के नए नियम...नौकरी जाने पर 75% फंड तुरंत कैसे निकालें, जानें पूरी डिटेल

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ निकासी के नियमों में अहम बदलाव किए हैं, जिससे अब सदस्यों को नौकरी छूटने के बाद 75% तक राशि तुरंत निकाले जा सकेंगे और पूरी राशि निकालने के लिए 12 महीने तक बेरोजगार रहना होगा। पहले के 13 जटिल नियमों को अब तीन सरल श्रेणियों आवश्यक जरूरतें, आवासीय जरूरतें, और विशेष परिस्थितियां में बांटा गया है, जिससे निकासी प्रक्रिया और आसान हो गई है।

इन नए नियमों के बावजूद, सोशल मीडिया पर कई गलतफहमियां फैल चुकी हैं। पहला मिथ है कि नौकरी छोड़ने पर पूरी राशि निकालना संभव नहीं होगा, जबकि सच्चाई यह है कि 75% राशि तुरंत निकाली जा सकती है। दूसरा मिथ है कि 25% राशि खाते में लॉक हो जाती है, लेकिन यह राशि केवल पेंशन के लिए आरक्षित रहती है और निकासी में बाधा नहीं बनती। तीसरा मिथ है बार-बार निकासी से पेंशन कट जाएगी, जबकि नए नियमों से यह चिंता दूर हुई है।

पहले सरकारी नियमों में शादी, शिक्षा, और स्वास्थ्य जैसी जरूरी जरूरतों के लिए निकासी सीमित थी, लेकिन अब ये नियम अधिक लचीले हो गए हैं। विशेष परिस्थितियों में साल में दो बार बिना दस्तावेजों के भी निकासी की सुविधा मिली है। बेरोजगारी के मामले में भी विड्रॉल की अवधि 2 महीने से बढ़ाकर 12 महीने की गई है, जिससे जरूरतमंदों को बेहतर समर्थन मिलेगा।

EPFO के इन बदलावों का मकसद फंड निकालने की प्रक्रिया को सरल बनाना और सदस्यों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अब कर्मचारी अपने EPF खाते से जरूरत के समय, आवश्यक राशि निकाल सकते हैं, साथ ही बचत को सुरक्षित रख सकते हैं। यह बदलाव लाखों कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा और राहत देने वाली साबित होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें