Rallis India Q2 Results: टाटा ग्रुप की एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी रैलीज इंडिया लिमिटेड (Rallis India Ltd) ने गुरुवार, 16 अक्टूबर को FY26 की दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट 4% बढ़कर ₹102 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹98 करोड़ था।