Infosys Q2 Results: इंफोसिस का मुनाफा 13% बढ़ा, शेयरधारकों को मिलेगा तगड़ा डिविडेंड

Infosys Q2 Results: दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस का दूसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ तक पहुंच गया है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है, जो पिछले साल से अधिक है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:41 PM
Story continues below Advertisement
तिमाही नतीजों से पहले गुरुवार को Infosys का शेयर 0.24% गिरकर ₹1,470.90 पर बंद हुआ।

Infosys Q2 Results: टेक्नोलॉजी सर्विसेज की दिग्गज कंपनी इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd) ने गुरुवार, 16 अक्टूबर को सितंबर तिमाही (Q2FY26) के वित्तीय नतीजों का ऐलान किया। यह Nifty 50 में शामिल IT कंपनियों में आखिरी है, जिसने अपने तिमाही जारी कर दिए हैं।

Infosys Ltd ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ दर्ज किया। इस वृद्धि का कारण मजबूत मार्जिन, स्थिर कैश जेनरेशन और डील मोमेंटम रहा। कंपनी ने ₹23 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया, जो पिछले साल की तुलना में 9.5% अधिक है।

इंफोसिस ने कंसटेंट करेंसी में 2.2% रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जो अनुमानित 1.8% से ज्यादा है। रुपये में रेवेन्यू ₹44,490 करोड़ रहा, जो पिछले तिमाही के ₹42,279 करोड़ और CNBC-TV18 के अनुमान ₹44,142 करोड़ से ऊपर है।


EBIT और मार्जिन

इंफोसिस का EBIT ₹9,353 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही से 6.25% ज्यादा है। हालांकि, एनालिस्टों के अनुमान ₹9,385 करोड़ से थोड़ा कम है। EBIT मार्जिन 21% रहा। यह जून तिमाही के 20.8% से स्थिर है, लेकिन अनुमानित 21.3% से थोड़ा कम है।

आगे के लिए गाइडेंस

Infosys ने FY26 के लिए कंसटेंट करेंसी में रेवेन्यू ग्रोथ 2% से 3% रहने का अनुमान लगाया है, जो पहले के 1% से 3% के अनुमान से बेहतर है। EBIT मार्जिन का अनुमान 20% से 22% रखा गया है।

Infosys का शेयर बायबैक

इंफोसिस ने ₹18,000 करोड़ का बायबैक मंजूर किया है। इसे टेंडर ऑफर रूट से ₹1,800 प्रति शेयर पर किया जाएगा। यह मौजूदा मार्केट प्राइस से 19% अधिक है। यह कंपनी का पांचवां और अब तक का सबसे बड़ा बायबैक होगा। इसमें 2.41% शेयर वापस खरीदे जाएंगे। बायबैक के ऐलान के बाद Infosys का शेयर 3.3% बढ़ा।

इंफोसिस पर एनालिस्टों की राय

सितंबर तिमाही के नतीजों से पहले 51 एनालिस्ट Infosys को कवर कर रहे थे। इनमें से 36 ने 'Buy', 13 ने 'Hold' और 2 ने 'Sell' रेटिंग दी थी।

तिमाही नतीजों से पहले गुरुवार को Infosys का शेयर 0.24% गिरकर ₹1,470.90 पर बंद हुआ। स्टॉक 6 महीने में 4.09% बढ़ा है। लेकिन, एक साल में 23.39% नीचे आया है।

Wipro Q2 Results: विप्रो को सितंबर तिमाही में ₹3246 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू में भी मामूली उछाल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।