अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज से पहले ही दर्शकों का दिल जीतने लगी है। इस फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने फिल्म की सफलता का संकेत पहले ही दे दिया है। फिल्म का ट्रेलर आते ही दर्शकों ने इसकी सराहना की थी और अब टिकट खरीदने में भी खूब रुचि दिखाई जा रही है।