Get App

Jolly LLB 3 Advance Booking: एडवांस बुकिंग में दिखा सुपरस्टार्स का जलवा, अक्षय-अरशद की जोड़ी ने रिलीज से पहले ही बनाई सॉलिड पकड़

Jolly LLB 3 Advance Booking: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' ने एडवांस बुकिंग में करीब 1.95 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसकी वजह से पहले दिन शानदार ओपनिंग की उम्मीद बन गई है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 4:34 PM
Jolly LLB 3 Advance Booking: एडवांस बुकिंग में दिखा सुपरस्टार्स का जलवा, अक्षय-अरशद की जोड़ी ने रिलीज से पहले ही बनाई सॉलिड पकड़

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज से पहले ही दर्शकों का दिल जीतने लगी है। इस फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने फिल्म की सफलता का संकेत पहले ही दे दिया है। फिल्म का ट्रेलर आते ही दर्शकों ने इसकी सराहना की थी और अब टिकट खरीदने में भी खूब रुचि दिखाई जा रही है।

एडवांस बुकिंग से आई शानदार कमाई

एडवांस बुकिंग के ओपन होते ही, 'जॉली एलएलबी 3' ने एक्टिव बुकिंग के जरिए करीब 1.95 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज कर ली है। रिलीज के अभी कुछ दिन शेष हैं, मगर ऐसा लग रहा है कि शुरुआती आंकड़े लगातार ऊपर जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक लगभग 15,740 टिकट्स बिक चुके हैं, जिसमें 3471 शोज की ब्लॉकिंग देखी गई है। इस प्रकार फिल्म की ओपनिंग को लेकर मार्केट में काफी सकारात्मक माहौल बन गया है।

फिल्म में क्या है खास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें