Credit Cards

Fashion Show: सुष्मिता सेन से लेकर अदिति राव हैदरी तक, रैंप उतरी ये हसीनाएं, फैंस हुए दीवाने

Fashion Show: हाल में हुए फैशन शो में बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने रैंप जलवा बिखेरा। सुष्मिता सेन ने काले और सुनहरे रंग का लहंगा कैरी किया था। रैंप वॉक करते हुए उन्होंने अलग-अलग पोज़ दिए। वहीं बाकी एक्ट्रेस का भी शानदार लुक देखने को मिला।

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
सुष्मिता सेन से लेकर अदिति राव हैदरी तक, रैंप उतरी ये हसीनाएं

Fashion Show: रविवार शाम बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने काले रंग के आउटफिट में शोस्टॉपर बनकर सबको चौंका दिया। सोशल मीडिया पर उनके रैंप वॉक के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आईं।

इस इवेंट में सुष्मिता ने मैचिंग लहंगे के साथ काले और सुनहरे रंग की चोली पहनी थी। रैंप वॉक करते हुए उन्होंने कई पोज़ दिए। उन्होंने नेकलेस पहना था, लेकिन झुमके नहीं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए सुष्मिता के एक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक प्रशंसक ने कहा कि उनका रैंप वॉक ऐश्वर्या राय से "काफी बेहतर" था। कुछ प्रशंसकों ने कहा कि रैंप वॉक के मामले में कंगना रनौत सुष्मिता से आगे हैं।


एक व्यक्ति ने कमेंट किया, "वह बहुत अच्छी लग रही हैं, ऐश्वर्या राय से भी कहीं बेहतर। वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।" एक कमेंट में लिखा था, "sushmitasen47 रैंप क्वीन हैं, उनके रैंप वॉक की बराबरी कोई नहीं कर सकता, kanganaranaut यहां फर्स्ट रनर अप हैं।" एक व्यक्ति ने लिखा, "उस हेयरस्टाइल में वह बिल्कुल युवा सुष्मिता जैसी लग रही थीं, इसमें कोई शक नहीं कि वह अब भी वैसी ही दिखती हैं।"

एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, "वो बहुत प्यारी हैं, इतनी आत्मविश्वासी हैं।" एक व्यक्ति ने पूछा, "उनका लुक जूलियस सीज़र के हत्यारे जैसा क्यों लग रहा है?" एक कमेंट में लिखा था, "वो बेहतरीन तरीके से डिज्नी के खलनायक जैसा लुक दे रही हैं।" एक अन्य प्रशंसक ने कहा, "और उनके बैंग्स भी कमाल के हैं! वो और ऐश्वर्या कभी भी अपनी खूबसूरती नहीं खो सकतीं।" एक अन्य प्रशंसक ने कहा, "वो मोर्टिसिया एडम्स जैसा लुक दे रही हैं।"

बता दें कि इस इवेंट में अदिति राव हैदरी, जहान्वी कपूर, चित्रांगदा सिंह ने भी जलवा बिखेरा। उनका लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।