बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने बढ़े हुए वजन को लेकर हो रहे ट्रोलिंग पर कड़ा रुख अपनाया है। अपनी बेबाकी और सच्चाई के लिए जानी जाने वाली स्वरा ने एक इंटरव्यू में कहा कि अब उनकी उम्र 35 साल से ज्यादा हो चुकी है और उनका एक बच्चा भी है, इसलिए उन्हें 25 साल की उम्र जैसी दिखने की कोई जरूरत नहीं है। स्वरा ने कहा कि वे अपनी असली छवि और जीवन की खुशी को महत्व देती हैं, न कि दूसरों की मानसिकता और अपेक्षाओं को।