Get App

Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब...कहा, "मुझे 25 की दिखने की कोई जरूरत नहीं"

Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने बढ़े हुए वजन को लेकर हो रही ट्रोलिंग को लेकर कहा है कि वे अब 25 साल की नहीं हैं और उन्हें ग्लैमरस दिखने की कोई जरूरत नहीं है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 11:15 PM
Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब...कहा, "मुझे 25 की दिखने की कोई जरूरत नहीं"

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने बढ़े हुए वजन को लेकर हो रहे ट्रोलिंग पर कड़ा रुख अपनाया है। अपनी बेबाकी और सच्चाई के लिए जानी जाने वाली स्वरा ने एक इंटरव्यू में कहा कि अब उनकी उम्र 35 साल से ज्यादा हो चुकी है और उनका एक बच्चा भी है, इसलिए उन्हें 25 साल की उम्र जैसी दिखने की कोई जरूरत नहीं है। स्वरा ने कहा कि वे अपनी असली छवि और जीवन की खुशी को महत्व देती हैं, न कि दूसरों की मानसिकता और अपेक्षाओं को।

स्वरा ने 2023 में राजनीतिक नेता फहाद अहमद से शादी की और वे अब एक बेटी की मां हैं। बेटी राबिया के जन्म के बाद उनका वजन बढ़ना स्वाभाविक है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई बार नकारात्मक टिप्पणियां आई हैं। लेकिन स्वरा ने स्पष्ट कहा कि उनके लिए स्वास्थ्य और खुश रहना ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि 'पति पत्नी और पंगा' नामक टीवी रिएलिटी शो में उनका बोल्ड और खुलकर बोलने वाला अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जहां वे पति फहाद के साथ नजर आती हैं।

उनका कहना है कि वह ग्लैमरस दिखने को लेकर किसी तरह का दबाव महसूस नहीं करतीं और उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोलर्स को समझाने की कोशिश की कि हर किसी की अलग-अलग जिंदगी होती है। स्वरा ने जोर दिया कि सभी को अपनी असली शख्सियत को अपनाना चाहिए और खुद से प्यार करना चाहिए, न कि दूसरों की नजरों में फिट होने की कोशिश करनी चाहिए। इस बात से युवाओं को भी प्रेरणा मिल सकती है कि वजन या लुक के पीछे न भागें, बल्कि एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने पर ध्यान दें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें