Shruthi Narayanan: तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस का 14 मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे एक्ट्रेस के प्राइवेट ऑडिशन के दौरान कास्टिंग काउच से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक प्राइवेट ऑडिशन के दौरान लीक हुआ था। हाल ही में तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन ने इस विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस श्रुति नारायणन ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर पोस्ट कर लोगों से वीडियो को आगे न फैलाने की अपील की।
एक्ट्रेस श्रुति नारायणन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "आपके लिए यह सिर्फ एक मजाक या एंटरटेनमेंट हो सकता है, लेकिन मेरे और मेरे परिवार के लिए यह बहुत मुश्किल समय है। खासकर मेरे लिए इसे संभालना बहुत कठिन हो रहा है। मैं भी एक लड़की हूं मेरी भी फीलिंग्स हैं और मेरे अपनों की भी। लेकिन लोग इसे और भी बुरा बना रहे हैं। कृपया इसे और न फैलाएं।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं आप सभी से विनम्रता से अनुरोध करती हूं कि इस मामले को आग की तरह न फैलाएं। अगर ऐसा ही है, तो अपनी मां, बहन या गर्लफ्रेंड का वीडियो देखें, क्योंकि वे भी लड़कियां हैं और उनका शरीर भी मेरे जैसा ही है। जाकर उनके वीडियो का आनंद लें।"
बता दें श्रुति नारायणन का एक वीडियो लीक होने के बाद कुछ ही घंटों में X, Instagram और Telegram पर तेजी से फैल गया और हजारों बार देखा गया। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो में दिखाए गए कास्टिंग काउच के खिलाफ गुस्सा जता रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि यह एक डीपफेक वीडियो भी हो सकता है, जिसे लोगों को गुमराह करने के लिए बनाया गया है।
इस वीडियो की सच्चाई अब तक साबित नहीं हुई है। लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का शिकार हुई होंगी, जो फिल्म इंडस्ट्री में सालों से चला आ रहा है।
24 साल की श्रुति नारायणन ने तमिल टीवी सीरियल्स से अपना करियर शुरुआत की थी। एक्ट्रेस को 'सिरागडिक्का आसाई' शो से पहचान मिली। श्रुति नारायणन कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। एक्टिंग के अलावा श्रुति इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिंव रहती है। इंस्टाग्राम पर उनके 4.2 लाख फॉलोअर्स हैं।