Ishita Dutta: अजय देवगन की रील लाइफ बेटी और तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ 10 जून को दोबार बेटी के पेरेंट्स बनें हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने एक बेटे वायु को जन्म दिया था। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है और बेटी के नाम का खुलासा किया है। इस खास मौके पर इशिता अपने परिवार के साथ नजर आईं।
बेटी के जन्म के डेढ़ महीने बाद इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ ने अपनी नन्ही परी को नाम दिया है। नाम के साथ-साथ उसका मतलब भी बेहद खूबसूरती से बयां किया है। बेहद ही अनोखे अंदाज में एक्ट्रेस ने बेटी का नाम रिवील किया और नामकरण सेरेमनी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त को भी बुलाया था।
शेयर किए गए इस वीडियो में गुब्बारे पर नन्ही परी का नाम लिखा हुआ दिख रहा है। वत्सल अपनी लाडली को गोद में लेकर चादर से बने पालने में रखते हुए दिख रहे हैं। वहीं इशिता उसे झुला झुलाती दिख रही हैं। बता दें कपल ने अपनी बेटी का नाम वेदा रखा है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा,'होली जोली पीपल पान..बेन एह पाड्यु वेदा नाम'।
फैंस से लेकर सेलेब्स तक इशिता और वत्सल के पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं। इशिता और वत्सल की लाडली के नाम का मतलब क्या है? बता दें इसका मतलब ज्ञान या पवित्र ग्रंथ है। ये नाम वेद से लिय़ा गया है। मालूम हो ये वेदा नाम आध्यात्मिक गुणों को दिखाता है। माना जाता है कि इस नाम की लड़कियां बेहद बुद्धिमान और समझदार होती है।