Taskaree: The Smuggler’s Web ये नाम है इमरान हाशमी की नई सिरीज का जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है। इस सिरीज के लिए इमरान ने ‘स्पेशल ऑप्स’, ‘ए वेडनेसडे’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्में और सिरीज को बनाने वाले नीरज पांडे के साथ हाथ मिलाया है। ये सिरीज 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ‘तस्करी : द स्मग्लर्स वेब’ सिरीज में इमरान एक कस्टम्स ऑफिसर बने हैं, जो किसी भी संदिग्ध चीज को नजरअंदाज नहीं करता। 'तस्करी: द स्मग्लर्स वेब' का पहला टीजर ट्रेलर अभी रिलीज हुआ है।
बता दें, इमरान फिलहाल अपने हाल ही में आई फिल्म ‘हक’ की सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने यामी गौतम के साथ काम किया था। उनकी फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शक दोनों ने खूब पसंद किया है और फिल्म ने अच्छा खासा बिजनेस भी किया है। फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सिरीज को नीरज पांडे ने बनाया है और राघव जयराथ ने डायरेक्ट की है। इस सिरीज में इमरान और नीरज पहली बार साथ में काम कर रहे हें। हालांकि नीरज इससे पहले नेटफ्लिक्स के साथ 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' और 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में काम कर चुके हैं।
'तस्करी: द स्मग्लर्स वेब' हमें एयरपोर्ट और कस्टम्स ऑफिसर्स को देखने का एक एकदम अलग नजरिया देती है। इसमें स्मगलर्स की अंदरूनी बातों पर फोकस है और यह थ्रिल, टेंशन और कॉमेडी का मिश्रण है। इस फिल्म में अमृता खानविलकर भी होंगी। इमरान इसमें अर्जुन मीणा का किरदार निभाएंगे, जो एक सुपरिटेंडेंट कस्टम्स ऑफिसर है।
नीरज पांडे के साथ काम करने पर इमरान हाशमी
नेटफ्लिक्स से बात करते हुए, इमरान हाशमी और नीरज पांडे ने एक-दूसरे के साथ काम करने के बारे में बात की और बताया कि 'तस्करी' एक ऐसी सिरीज है जो बॉलीवुड में पहले कभी नहीं देखी गई। इस सिरीज के बारे में बात करते हुए पांडे ने कहा, ‘एयरपोर्ट पर पर्दे के पीछे क्या होता है, यह शायद ही कभी दिखाई देता है। कस्टम्स की दुनिया ऐसी नहीं है जिसे स्क्रीन पर दिखाया गया हो, और यही हमारे इस प्रयास का हिस्सा था। 'तस्करी' जरिए हम इस जटिलता को गहराई और विश्वास के साथ दिखाएंगे।’ इमरान ने सिरीज और नीरज के साथ काम करने पर कहा, ‘तस्करी मेरे लिए कई लेवल पर एक्साइटिंग था। यह पहली बार है जब मैं नीरज पांडे के साथ काम कर रहा हूं। कस्टम्स ऑफिसर का रोल मेरे लिए नया है, और अर्जुन मीणा के किरदार में ढलने में मुझे बहुत मजा आया। मैं सच में चाहता हूं कि दर्शक मुझे इस नए रोल में देखें।’