Border 2 New Song Teaser: बॉर्डर 2 का नया गाना ‘घर कब आओगे’ का टीजर हुआ रिलीज, फैंस हुए इमोशनल

Ghar Kab Aaoge Teaser: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का नया गाना ‘घर कब आओगे’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस गाने ने आते ही दर्शकों के दिलों को छू लिया है।

अपडेटेड Dec 29, 2025 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement

बॉलीवुड की आइकॉनिक वॉर मूवी 'बॉर्डर' को 28 साल बाद सीक्वल 'बॉर्डर 2' मिल रहा है, और इसका पहला गाना 'घर कब आओगे' का टीजर रिलीज होते ही फैंस के दिलों में उतर गया। ये गाना ओरिजिनल 'संदेशे आते हैं' का एक्सटेंडेड वर्जन है, जो जज्बे और जुदाई की भावना से भरा हुआ है। सनी देओल की इस फिल्म में गाने ने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं, और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

टीजर में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और आहान शेट्टी जैसे स्टार्स के ग्लिम्प्स दिखे, जो बॉर्डर पर देशभक्ति का जज्बा जगाते नजर आ रहे हैं। अनु मलिक का ओरिजिनल म्यूजिक मिथून ने रीक्रिएट किया है, जबकि जावेद अख्तर के क्लासिक बोलों को मनोज मुंतशिर शुक्ला ने नया टच दिया। खास बात, ये गाना चार दिग्गज सिंगर्स सोनू निगाम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ की आवाजों में है। टीजर की इमोशनल धुन सुनकर फैंस कह रहे हैं, 'ये तो सीधा दिल को छू गया!'

फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह और प्रोड्यूसर्स भूषण कुमार, जेपी दत्ता ने इसे स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पूरा गाना 2 जनवरी 2026 को जैसलमेर के लोंगेवाला-तनोट में ग्रैंड इवेंट पर लॉन्च होगा, जहां बीएसएफ जवान भी शामिल होंगे। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है, जो गणतंत्र दिवस से ठीक पहले आएगी। मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा भी गाने में नजर आ रही हैं।


'बॉर्डर' ने 1997 में देशभक्ति की लहर ला दी थी, और 'बॉर्डर 2' उसकी विरासत को नई पीढ़ी तक ले जाएगा। फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं 'संदेशे आते हैं का नया रूप कमाल का!'निर्माताओं का कहना है कि इस गाने को फिल्म की आत्मा माना जा सकता है। इसकी धुन और बोल सीधे दिल को छूते हैं और दर्शकों को सैनिकों के त्याग और बलिदान की याद दिलाते हैं। चार अलग-अलग गायकों की आवाज ने गाने को बहुआयामी बना दिया है, जिससे हर श्रोता अपने भावनात्मक स्तर पर इससे जुड़ पाता है।

टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर गाने की खूब चर्चा हो रही है। लोग इसे सुनकर भावुक हो रहे हैं और कह रहे हैं कि यह गाना उन्हें असली ‘बॉर्डर’ फिल्म की याद दिला रहा है। ‘बॉर्डर 2’ पहले से ही दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर चुकी है। फिल्म का यह गाना उस उत्साह को और बढ़ा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।