Get App

Tehran Movie Review: थ्रिल, इमोशन से भरपूर है 'तेहरान', जॉन अब्राहम का धमाकेदार एक्शन कर देगा रोंगटे खड़े

Tehran Movie Review: 'तेहरान' ओटीटी पर स्ट्रीम कर दी गई है। लगभग 2 घंटे 5 मिनट के रनटाइम वाली इस एक्शन फिल्म को जी5 पर फैंस देख सकते हैं। लेकिन उससे पहले एक बार इस रिव्यू को पढ़ लें।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 12:04 PM
Tehran Movie Review: थ्रिल, इमोशन से भरपूर है 'तेहरान', जॉन अब्राहम का धमाकेदार एक्शन कर देगा रोंगटे खड़े
थ्रिल, इमोशन से भरपूर 'तेहरान' हुई रिलीज

फिल्म-तेहरान

रेटिंग- 4

डायरेक्टर- अरुण गोपालन

कास्ट - जॉन अब्राहम, नीरू बाजवा, मानुषी छिल्लर, हादी खजानपुर

समय 118 मिनट

Tehran Movie Review: आज कल जहां हॉरर कॉमेडी, रोमांस से लेकर मसाला फिल्मों का बोलबाला है इस बीच मैडॉक फिल्म्स ने बेक माई केक फिल्म्स के साथ मिलकर दर्शकों के लिए तेहरान फिल्म को बनाया है। इसमें देश भक्ति के जज्बे को दिखाने वाली फिल्मों में बेहतरीन रोल करने वाले जॉन अब्राहम एक दम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म के हर एक सीन को खूबसूरती से डायरेक्टर अरुण गोपालन ने आकार दिया है, जिसे कोई चाहकर भी मिस नहीं कर सकता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें