Bigg Boss 19 Grand Premiere : सलमान खान के साथ शुरू हुआ बिग बॉस का 19वां सीजन, जानिए सभी कंटेस्टेंट्स की पूरी डिटेल
Bigg Boss 19 Grand Premiere: टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 को ग्रैंड प्रीमियर के साथ शुरू हो चुका है। सलमान खान के होस्टिंग में यह सीजन एक बार फिर दर्शकों को मनोरंजन और ड्रामे से भरपूर सफर पर ले जाने वाला है।
टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 को ग्रैंड प्रीमियर के साथ शुरू हो चुका है। सलमान खान के होस्टिंग में यह सीजन एक बार फिर दर्शकों को मनोरंजन और ड्रामे से भरपूर सफर पर ले जाने वाला है। इस बार का थीम “घर वालों की सरकार” रखा गया है, जिसके तहत कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे के साथ मिलकर घर की सरकार चलानी होगी। इस अनोखी थीम ने शो में जोड़ दी है एक नई ताजगी और रोमांच। ऐसे में आइए कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
अशनूर कौर
टीवी और फिल्म की मशहूर युवा अभिनेत्री अशनूर कौर सबसे पहले बिग बॉस 19 के घर में प्रवेश करने वाली कंटेस्टेंट्स हैं। 21 साल की अशनूर ने बाल कलाकार के तौर पर करियर शुरू किया और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘पाटियाला बेब्स’ जैसी सफल सीरियल्स में काम किया है। वह शो की सबसे युवा प्रतियोगी हैं और जीतने की इच्छा रखती हैं।
बॉलीवुड के लेखन और अभिनय में खास जगह बनाने वाले जीशान कादरी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की स्क्रिप्ट लिखने वाले और उसमें भूमिका निभाने वाले व्यक्ति हैं। उनका शो में प्रवेश ड्रामेटिक मोड़ और अभिनय के साथ साथ भीतर की कहानियों में गहराई लाएगा।
डिजिटल क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल को ग्लैमर और सोशल मीडिया की स्टाइल के लिए जाना जाता है। उनकी प्रतिभा, विवेक और ग्लैमरस पर्सनैलिटी उन्हें दर्शकों के बीच अलग पहचान दिलाएगी।
डांस और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी के रूप में प्रसिद्ध आवेज दरबार का नाम बिग बॉस 19 की लिस्ट में शुमार है। वह झलक दिखला जा 11 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रह चुके हैं।
फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर भी इस बार बिग बॉस 19 का हिस्सा हैं। नगमा और आवेज दरबार की कथित रिलेशनशिप भी शो में चर्चा का विषय बनी हुई है।
टीवी अभिनेता अभिषेक बजाज, जिन्हें ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्मों में देखा गया है। एक्टर ने काफी आत्मविश्वास के साथ घर में एंट्री ली।
पहले से रियलिटी शोज में अपनी पहचान बना चुके बशीर अली भी बिग बॉस 19 के घर का हिस्सा हैं। स्प्लिट्सविला 10 जैसे बड़े रियलिटी शो का अनुभव बशीर को इस बार भी मजबूत प्रतियोगी बनाता है।
अनुपमा जैसी हिट धारावाहिक में अपनी भूमिका से लोकप्रिय हुए गौरव खन्ना बिग बॉस 19 का हिस्सा हैं। दो दशक से अधिक के करियर के बाद यह उनका पहला रियलिटी शो है और फैंस उनकी अपनी छवि बिग बॉस में कैसे निभाते हैं, यह देखने के लिए उत्साहित हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरि ने भी घर में एंट्री ली। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पास 4.9 मिलियन यानी करीब 49 लाख फॉलोवर्स हैं। सलमान खान ने कहा कि इससे आपको करोड़ों वोट मिलने वाले हैं।
बिग बॉस के घर में हमेशा चर्चा में रहने वाली फरहाना भट्ट घर में 12वें कंटेस्टेंट के तौर पर आ चुकी हैं। फरहाना जम्मू-कश्मीर से हैं। इसके साथ ही फरहाना एक पीस एक्टिविस्ट भी हैं जिसका जिक्र घर में भी हुआ। उन्होंने यहां बताया कि उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। बता दें कि फरहाना ने लैला मजनू और नोटबुक जैसी फिल्मों में काम किया है।
बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट के तौर पर स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्स आरजे प्रणीत मोरे आ चुके हैं। उन्होंने आते ही स्टैंडअप कॉमेडी करके लोगों को खूब हंसाया। सलमान ने उनके साथ मराठी में भी बात की।
बिग बॉस के घर में नतालिया जानोस्जेक भी आईं हैं। उन्होंने ग्रैंड प्रीमियर में'हमें तो लूट लिया इश्क वालों ने' गाने पर डांस परफॉर्मेंस भी दी। नतालिया पोलैंड से से हैं। उन्होंने वॉर 2, हाउसफुल 5 फिल्म समेत कई इंटरनेशनल शोज भी किए हैं।
हैंडसम और लोकप्रिय यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने अपनी मनोरंजक वीडियोज से करोड़ों दिल जीते हैं। इस बार वे बिग बॉस 19 में अपनी हाजिरजवाबी और जिंदादिली दिखाने आ रहे हैं।
बॉलीवुड और टीवी जगत की अनुभवी अभिनेत्री कुनिका सदानंद का नाम भी इस सीजन में शामिल है। वे 1988 से एक्टिंग कर रही हैं और अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं।
इस बार बिग बॉस 19 के निर्माता और कास्ट ने “घर वालों की सरकार” की अनूठी थीम के जरिए कंटेस्टेंट्स को नई चुनौतियों और जिम्मेदारियों से रूबरू कराया है। फैंस देखेंगे कि कैसे ये कंटेस्टेंट्स आपस में मिलकर घर की नीतियां बनाते हैं, किस तरह से वे अपनी-अपनी रणनीतियां अपनाते हैं और किसने कितना दम दिखाया।
टेलीविजन और ओटीटी दोनों पर प्रसारित होने वाला यह शो जिओ हॉटस्टार पर रात 9 बजे शुरू होता है और कलर्स चैनल पर 10:30 बजे। फैंस सलमान खान की होस्टिंग में ड्रामा, मनोरंजन और कंटेस्टेंट्स की हरकतें देखने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।