सीरीज- बैड्स ऑफ बॉलीवुड
सीरीज- बैड्स ऑफ बॉलीवुड
रेटिंग- 3.5 स्टार्स
डायरेक्टर-आर्यन खान
स्टार्स-लक्ष्य, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मोना सिंह, सहर बंबा
The Bads Of Bollywood Review: सीरीज के शुरुआती एपिसोड में समीर वानखेडे़ का मजाक बनाते नजर आते लोग...। एपिसोड में दिखाया जाता है कि वह जानबूझकर बॉलीवुड स्टार्स के पीछे पड़े रहते हैं। वहीं करण जौहर खुद को मूवी माफिया कहते दिखते हैं, ये भी कहते हैं कि वो आउटसाइडर्स से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। शो में पैपराजी को पैसे देकर बुलाने की बात भी की गई है। वहीं नेपोटिज्म का मुद्दा भी उठाया गया है।
इतना ही नहीं इमरान हाशमी को इन्टिमेसी कोच बनाया गया है। आर्यन ने इस शो में खुद का भी खूब मजाक बनाया है। वहीं अर्जुन कपूर भी कुछ ऐसा करते ही दिख रहे हैं। इस शो में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बॉलीवुड का वो सच लोगों को दिखाया है, जिसके बारे में दबे छिपे बातें की जाती हैं। लेकिन इतना खुलकर बताएंगे ये किसी ने नहीं सोचा था।
कहानी-
सीरीज की कहानी आसमान यानि लक्ष्य के ईर्द गिर्द बुनी गई है। समान बॉलीवुड में अपना करियर शुरू कर रहा है। उसकी एक फिल्म हिट चुकी है, उसे एक प्रोड्यसूर फ्रेडी सोडावाला की कंपनी से तीन फिल्मों की डील भी मिल जाती है। लेकिन फिर करण जौहर उसे एक फिल्म का आफर दे देते हैं, इस फिल्म की हीरोइन है सुपरस्टार अजय तलवार की बेटी करिश्मा। लेकिन करिश्मा के पिता अजय इस फिल्म के खिलाफ हैं।
लक्ष्य के सामने मुश्किल आ जाती है कि वो सोडावाला की तीन फिल्मों की डील कैंसिल नहीं कर पाता है। वह करण की फिल्म भी करना चाहता है। दूसरी तरफ लक्ष्य के पापा काफी बीमार हैं, इलाज के लिए पैसे भी कमाने हैं। फिर इस कहानी में क्या होता है, कैसे बॉलीवुड के कई छिपे हुए काले राज सामने आते हैं, इसके लिए आपको नेटफ्लिक्स पर 7 एपिसोड की ये सीरीज का लुफ्त उठाना पड़ेगा।
कैसी है सीरीज
ये एक शानदार सीरीज है। इस सीरीज में हर चीज पर खुलकर और साफ-साफ बात की गई है। हर चीज को हार्ड हिटिंग तरीके से पेश किया गया है। मनोरंजन , रोमांस, एक्शन हर चीज से सीरीज फुल और एंटरटेनिंग है। नेपोटिज्म पर भी बात हुई है। स्टार किड्स और उनके स्टार पैरेंटे्स की सोच में अंतर दिखाया गया है। वहीं न्यू कमर्स से स्ट्रगल को अच्छे से दिखाया गया है, फिल्म इंडस्ट्री की गुटबाजी और राजनीति को भी दर्शकों के सामने पेश किया गया है।
आर्यन खान ने अपनी सीरीज में गुमनामी के डूब चुके सितारों का क्या होता है, रजत बेदी के किरदार के जरिए लोगों को बताया है। ये सीरीज काफी मजेदार है, एक के बाद एक कैमियो माहौल बनाते हैं, इसे आप बॉलीवुड पर एक स्पूफ भी मान सकते हैं। ग्लैमर की दुनिया में कितनी चमक दमक और कितना अंधेरा ये सीरीज में आपको देकने को मिलेगा।
एक्टिंग
बात अगर सीरीज में नजर आए कलाकार के काम की करें तो लक्ष्य ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है। एक यंग एक्टर के किरदार को उन्होंने सही तरीके से पेश किया है। बॉबी देओल अपने किरदार में काफी जच रहे हैं, राघव जुयाल इतने कमाल के कलाकार हैं कि अगर उन्हें सीआईडी में लाश का रोल भी दे दिया जाए तो लोगों को पसंद आए, सहर भांबा ने ग्लैमर का तड़का लगाया हैं, अन्या सिंह काफी शानदार लग रही हैं।
मनोज पाहवा का सिंगर का रोल में, रजत बेटी एक गुजरे जमाने के सितारे के रोल में फिट बैठे हैं। मोना सिंह का काम अच्छा है,विजयंत कोहली लक्ष्य के पापा के किरदार में जच रहे हैं। गौतमी कपूर का रोल छोटा है लेकिन उनका काम ध्यान खींचता है , वहीं मनीष चौधरी प्रोड्यूसर फ्रेडी सोडावाला के किरदार में काफी जच रहे हैं।
स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्शन
आर्यन खान ने इस सीरीज के जरिए डयरेक्शन में कदम रखा है। सीरीज देखकर आपको जरा भी नहीं लगेगा कि ये उनका पहला काम है। भले उन्हें शाहरुख खान के बेटे होने का फायदा थोड़ा मिल रहा है, लेकिन सोच तो उनकी थी और उन्होंने अपने काम में इसे शानदार तरीके से एग्जिक्यूट किया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।