The Bads of Bollywood Screening: आर्यन खान की सीरीज के प्रीमियर पर लगा सितारों का मेला, जानें कब और कहां देख सकेंगे शो

The Bads of Bollywood Screening: बीती रात आर्यन खान की मच अवेटेड सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर रखा गया। इस खास मौके पर पूरा बॉलीवुड वहां पहुंचा और आर्यन का हौसला बढ़ाया। इस दौरान शाहरुख खान ने अपने चार्म से एक बार फिर लाइम लाइट लूट ली।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
आर्यन खान की सीरीज के प्रीमियर पर लगा सितारों का मेला

The Bads of Bollywood Screening: शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। वो अपनी पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर खबरों में हैं। आर्यन खान ने एक्टिंग नहीं डायरेक्शन को चुना है। वो डायरेक्शन कर नेम और फेम कमाने की कोशिश में लगे हुए हैं। सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, वहीं बीती रात प्रीमियर रखा गया था। इस दौरान लगभग पूरा बॉलीवुड इस इवेंट में नजर आया। इस दौरान काजोल, अजय देवगन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, शाहरुख खान, सुहाना खान, गौरी, आनन्या पांडे, शनाया कपूर, नव्या नंदा, माधुरी दीक्षित, राम नैने जैसे कई स्टार्स नजर आए।

बता दें कि The Bads of Bollywood को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। ये सीरीज 18 सिंतबर को रिलीज होने वाली है। सीरीज को रेड चिलीज ने प्रोड्यूस कर रहा है। रेड चिलीज के मालिक शाहरुख खान और गौरी खान हैं, जो आर्यन के माता-पिता भी है।


The Bads of Bollywood में लक्ष्य, बॉबी देओल, सहर बंबा, राघव जुयाल, मोना सिंह जैसे कई एक्टर नजर आने वाले हैं। ट्रेलर लॉन्च पर आर्यन और शाहरुख ने सभी को इंट्रोड्यूस कराया था। सीरीज में बॉलीवुड की ग्लैमर और उसके पीछे के स्ट्रगल के बारे में बताया जाने वाला है। खास बात ये हैं कि इसमें कई सारे रियल सुपरस्टार्स का कैमियो भी दिखने वाला है।

आर्यन खान की ये सीरीज 7 एपिसोड की होगी। इस सीरीज में धोखा, महत्वाकांक्षा, ड्रामा सबकुछ फैंस का भरपूर मनोरंजन करेगा। आर्यन खान के लिए ये प्रोजेक्ट बहुत स्पेशल है। इस प्रोजेक्ट के जरिए वो अपनी क्रिएटिविटी, स्टोरीटेलिंग और विजन लोगों तक पहुंचाने वाले हैं। वहीं यह उनका पहला प्रोजेक्ट है।

इस सीरीज को एंटरटेनिंग बनाए रखने के लिए टिपिकल फिल्मी मसाला एड किया गया है। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी अदाओं और डांस का जलवा बिखेरती दिखने वाली हैं। सीरीज में उनका आइटम नंबर होगा। उनके गाने का नाम है 'गफूर'।

इसके अलावा पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी The Bads of Bollywood में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। दिलजीत दोसांझ सीरीज में 'तैनू की पता' गाना गाया है। आर्यन संग उनका बिहाइंड द सीन वीडियो सामने आया था, जिसे देख फैंस काफी खुश हो गए थे।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 18, 2025 11:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।