वेब सीरीज का नाम- द फैमिली मैन सीजन 3
वेब सीरीज का नाम- द फैमिली मैन सीजन 3
रेटिंग- 4/5
लीड स्टार्स- मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, प्रियामणि, शारिब हाशमी, निम्रत कौर, जुगल हंसराज, सीमा बिस्वास
निर्देशक- राज एंड डीके
The Family Man 3 Review: प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' को स्ट्रीम कर दिया गया है। मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, निमृत कौर और प्रियामणि की वेब सीरीज का पहला पार्ट 2019 में पहली बार दर्शकों के सामने लाया गया था। वहीं दूसरे पार्ट को 2021 में रिलीज किया गया था। इसके दोनों ही पार्ट को फैंस ने खूब प्यार दिया था। 19 एपिसोड वाली ये सीरीज ओटीटी की सबसे पॉपुलर सीरीज है। इसके दूसरे सीजन में समांथा रुथ प्रभु ने निगेटिव रोल किया था, जिनके किरदार को काफी पसंद किया गया। अब द फैमिली मैन सीजन 3 का विलेन भी काफी दमदार है।
सीरीज की कहानी
'द फैमिली मैन सीजन 3' की कहानी अपने पुराने ट्रैक से शुरू होती है। फिर एक ऐसा मोड़ आता है कि श्रीकांत ही वॉन्टेड की लिस्ट में आ जाता है। जैसे कि स्पाइडरमैन फिल्म सीरीज में स्पाइडरमैन मोस्ट वॉन्टेड पर्सन बन जाता है। उसी तरह द फैमिली मैन सीजन 3 में श्रीकांत तिवारी यानी मनोज बाजपेयी के पीछे पुलिस पड़ी हुई है। अब वह इस मुसीबत में कैसे फंस जाता है, ये तो आपको सीरीज देखकर पता लगाना पड़ेगा। लेकिन उनकी मुसीबतों को बढ़ाने का काम विलेन रुकमा यानी जयदीप अहलावत करते नजर आने वाले हैं।
इस बार कहानी नागालैंड के कोहिमा के ईर्द-गिर्द बुनी गई है। यहां के सीन्स आपका दिल जीत लेंगे। वहीं कहीं-कहीं आपको सीरीज थोड़ा बोर करती भी दिखेगा। कुछ सीन्स को समय से ज्यादा खींच दिया गया है। फैमिली मैन की फैमिली के सीन भी काफी बोरिंग हैं। तीसरा पार्ट मजेदार है, लेकिन पहले दूसरे से ज्यादा नहीं। राज ऐंड डीके को कहानी पर थोड़ी सी और मेहनत की जरूरत थी। अगर चौथे सीजन के लिए कहानी को ऐसा खत्म करना था, तो ये काफी निराशाजनक है।
कलाकारों का काम
'द फैमिली मैन सीजन 3' में मनोज बाजपेयी ने हर पार्ट की तरह कमान संभाल के रखी हुई है। वह सीरीज में खूब भागा दौड़ी करते दिख रहे हैं। लेकिन जयदीप अहलावत आते हैं और पूरी सीरीज की लाइम लाइट चुरा लेते हैं। रुकमा के किरदार में वह काफी जच रहे हैं। यह किरदार उनके पॉपुलर किरदारों में गिना जाने वाला है। बाकी किरदार अपने-अपने रोल में मेहनत करते दिखे हैं।
सीरीज को देखें या नहीं
'द फैमिली मैन सीजन 3' में मनोज बाजपेयी का काम पहले की तरह ही शानदार है। जयदीप अहलावत ने पूरी सीरीज पर इस बार कब्जा जमा लिया है। लेकिन इस बार सीरीज की कहानी ने खेल को थोड़ा खराब किया है। वहीं इसका एंड भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। बाकी अगर आप फैमिली मैन के फैन हैं तो और जयदीप अहलावत पर जान छिड़कते हैं तो सीरीज आपके लिए एक ट्रीट है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।