Indian Idol: भारत का सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल एक बार फिर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर नए सीज़न के साथ आ गया है। इस बार शो यादों और संगीत की खास धुन अपने दिल को छू लेने वाले थीम “यादों की प्लेलिस्ट: जहाँ आवाज़ें आज वाली और गाने आप वाले” के साथ लाया है।
आज के टैलेंट को पुराने गानों के साथ मिलाने का वादा करते हुए, यह सीज़न इंडियन म्यूजिक के पुराने गानों का एक संगीतपूर्ण जश्न होने वाला है। इस तरह से यह सीज़न इमोशंस, यादों और शानदार टैलेंट्स का एक जबरदस्त सफर होने वाला है। तैयार हो जाइए एक ऐसे सीज़न के लिए जो दिल और कान दोनों को भाएगा। इंडियन आइडल का नया सीज़न 18 अक्टूबर 2025 से सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी LIV पर प्रसारित होगा।
शो के जज में संगीत जगत के तीन जाने-माने तीन नाम शामिल हो रहे हैं। इसमें विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल के साथ बादशाह फिर से मस्ती करते दिखने वाले हैं। अपनी काबिलियत के दम पर यह तीनों लोग कंटेस्टेंट का आगे का सफर तय करने में मदद करते दिखने वाले हैं। उनके मार्गदर्शन में कंटेस्टेंट अपने पुराने पसंदीदा गानों को नए अंदाज में पेश करते नजर आने वाले हैं।
सिंगिंग रियलिटी शो का एलान करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट को साझा किया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 'देखिए इंडियन आइडल 18 अक्तूबर रात 8 बजे से शुरू होगा। यादों की प्लेलिस्ट, इंडियन आइडल का नया सीजन होने वाला है।'
इस पोस्ट पर कई यूजर्स भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'इस शो में श्रेया घोषाल को देखने का इंतजार हमेशा रहता है।' एक और ने लिखा है 'सुनहरे दिन एक बार फिर से वापस आ रहे हैं। श्रेया घोषाल इंडियन आइडल के साथ वापस आ रही हैं।' एक और ने लिखा 'मैं अपने इमोशनल हो गई हूं।
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल की शुरुआत साल 2004 में की गई थी। तब से यह भारत के सबसे पसंदीदा रियलटी शो बना हुआ है। इस शो ने देश को कुछ बेहतरीन सिंगर दिए हैं। पिछले कुछ सालों में, इस शो ने अभिजीत सावंत, नेहा कक्कड़ और सलमान अली जैसे कलाकारों के करियर नई दिशा दी है। यह शो संगीत प्रेमियों के बीच काफी पॉपुलर है।