Credit Cards

Chinki Minki: जुड़वा बहनें चिंकी-मिंकी के रास्ते हुए अलग, 'कपिल शर्मा शो' की फेमस जोड़ी ने किया बड़ा ऐलान

Chinki Minki Announce Split: चिंकी-मिंकी के नाम से मशहूर सुरभि और समृद्धि मेहरा ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वे अब प्रोफेशनल तौर पर अलग-अलग काम करेंगी। सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीतने वाली इन जुड़वा बहनों को लोंग साथ नहीं देख पाएंगे।

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 6:48 PM
Story continues below Advertisement

Chinki Minki Announce Split: टीवी की फेमस जुड़वा बहनों की जोड़ी अब साथ नहीं दिखने वाली है। सुरभि और समृद्धि मेहरा , जिन्हें वायरल चिंकी-मिंकी के नाम से भी जाना जाता है, वो अब ऑफिशियली अलग हो गई हैं। कई सालों से दोनों सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रही थी। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करके चौंकाने वाली खबर बताई है। इस खबर से उनके फैंस भावुक हो गए। दोनों ने अनाउंस किया कि अब वे साथ में प्रोफेशनल काम नहीं करने वाली हैं।

इंस्टाग्राम दोनों ने एक पोस्ट किया है। उनके शेयर किए गए नोट में लिखा है, 'भारी मन से हम बता रहे हैं कि हम अब जोड़ी के रूप में अपने रास्ते अलग कर चुके हैं। हमने यहां से अपने व्यक्तिगत सफर पर चीजों का पता लगाने का फैसला कर लिया है।' बहनों की यह जोड़ी 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आई थी और यहीं से इन्हें पहचान मिली थी।

पोस्ट के कैप्शन में बहनों ने अपने दर्शकों के प्यार और समर्थन देने की भी अपील की है। दोनों बहनों ने लिखा, 'हमने जो कुछ भी शेयर किया है उसके लिए आभारी हैं और आगे जो कुछ भी है उसके लिए एक्साइटेड हैं। अपने प्यार और आशीर्वाद से हम दोनों का उत्साह आप सब बढ़ाते हैं।


इससे पहले मीडिया से दोनों ने बातचीत की थी। सुरभि और समृद्धि मेहरा ने एक-दूसरे के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि हम दोनों के बीच एक टेलीपैथी बॉन्ड हैं। हमारा स्वभाव ऐसा है कि हम जानते हैं कि दूसरा व्यक्ति कब क्या सोच रहा है। इसलिए इसने हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने में ज्यादा मदद की है। हम एक-दूसरे के अलावा किसी और पर भरोसा नहीं करते हैं। जैसे-जैसे हम साथ-साथ बढ़ते हैं, बंधन दिन-ब-दिन मजबूत हो गया है।'

इंडस्ट्री में जुड़वा होने को लेकर आने वाली चुनौतियों के बारे में सुरभि ने खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए उनके और समृद्धि के बीच चयन करना टफ हो जाता है, जिससे वे हमारी जगह किसी और को कास्ट कर ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि हम एक साथ बहुत ऑडिशन देते आ रहे हैं। लोग कभी-कभी हमसे कहते हैं कि हमें आप में से किसी एक को चुनना पड़ेगा। मुझे लगता है कि यही वह चुनौती है जिसका हम आजकल बहुत ज्यादा सामना कर रहे है। लोगों को लगता है कि उन्हें हममें से किसी एक को ही काम मिल पाएगा।,

मेहरा बहनों के अलगाव की घोषणा ने इंटरनेट को हिला कर रख दिया है। फैंस इस पोस्ट को पड़ने के बाद काफी दुकी हैं। हालांकि, वे इस जोड़ी को सपोर्ट कर रहे हैं और उनके आगे के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Anupama Spoiler: अनुपमा का पारा फिर होगा हाई, गौतम को सबक सिखाएगी किंजल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।