Credit Cards

Twinkle Khanna On Rishi Kapoor: बहू आलिया भट्ट के सामने ट्विंकल खन्ना ने खुद को ऋषि कपूर की नाजायज बेटी कहा, एक्ट्रेस का बना मुंह

Twinkle Khanna On Rishi Kapoor: ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल को लेकर लाइम लाइट में छाई हैं। एक्ट्रेस के शो का नया एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है, जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा किया है।

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 1:12 PM
Story continues below Advertisement
बहू आलिया भट्ट के सामने ट्विंकल खन्ना ने खुद को ऋषि कपूर की नाजायज बेटी कहा

Twinkle Khanna On Rishi Kapoor: लेखिका और पूर्व एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में दिवंगत दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया कि सुनने वाले के होश उड़ गए। उन्होंने ये अजीबोगरीब किस्सा दिबंगत एक्ट्रेस की बहू के सामने साझा किया, जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन हुआ है। हर तरह इसी के बारे में बात हो रही है। यह खुलासा उनके टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के एक नए एपिसोड में हुआ, जिसमें आलिया भट्ट और वरुण धवन गेस्ट बनकर पहुंचे थे।

ट्विंकल ने याद किया कि कैसे सालों पहले ऋषि कपूर के जन्मदिन वाले ट्वीट से सोशल मीडिया पर यह ये अफवाहें चल पड़ी थीं कि वह उनकी नाजायज़ बेटी हैं। यह ग़लतफ़हमी कपूर के एक अजीबोगरीब संदेश से हुई थी, जिसमें उन्होंने मेरी मां डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी गर्भावस्था के दौरान की गई शूटिंग की यादें ताज़ा की थीं।

ट्विंकल ने मज़ाक में कहा, "आलिया के ससुर की वजह से मैं लगभग कपूर बन ही गई थी। मेरे जन्मदिन पर उन्होंने बड़ी एक्साइमेंट से ट्वीट किया, 'अरे, पता है... जब तुम अपनी मां के पेट में थीं, तब मैंने उनके लिए गाना गाया था और इसलिए, सबको लगा कि मैं उनकी नाजायज़ बेटी हूं।"

यह मज़ाकिया गलतफहमी इंटरनेट पर तेज़ी से फैल गई, जिससे कई तरह की बातों को जन्म दिया था, आखिरकार ऋषि कपूर को खुद आगे आकर अपनी पोस्ट पर सफाई देनी पड़ी थी। बाद में उन्होंने माफ़ी मांगते हुए ट्वीट किया और संदर्भ समझाया: "जन्मदिन मुबारक हो, प्यारी! 1973 में बॉबी में जब मैं डिंपल के लिए गाना गा रहा था, तब तुम उनके पेट में थीं, हाहा।"

शो के दौरान, जब ट्विंकल कहानी सुना रही थीं, तो काजोल ने आलिया के अजीब हाव-भाव की ओर इशारा किया। ट्विंकल ने भी इसे नोटिस किया और हंसते हुए कहा, "मैं तुम्हारी ननद नहीं हूं, यह एक गलतफहमी थी। वरुण धवन ने बीच में कहा, "उसे समझ नहीं आ रहा कि कैसे रिएक्ट करे।


बता दें ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया ने साथ में फिल्म बॉबी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उनकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही थी। दोनों की केमिस्ट्री को जनता ने बहुत पसंद किया था। इतना ही नहीं रियल लाइफ में भी दोनों के करीबियों के चर्चे खूब रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।