Two Much With Kajol and Twinkle Trailer Review: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मजेदार पर्सनालिटी काजोल और ट्विंकल खन्ना जल्द ही अपने टॉक शो के साथ दर्शकों के सामने होंगी। इसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इसे देखने के बाद दर्शक अब बेसब्री से शो के प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 25 सितंबर से आएगा। जैसा की शो के ट्रेलर से पता चल रहा है, ये टॉक शो आमतौर से आने वाले शो और उसके सवाल-जवाब से अलग होगा। फिल्म इंडस्ट्री और उसके बाहर हर कोई यही कयास लगाने की कोशिश कर रहा है कि दोनों स्टार के साथ स्क्रीन पर किस तरह का एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा।
सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों अपने मेहमानों का भी बेस्ट बाहर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पहली बार मेजबानी की कुर्सी संभालने वाली काजोल और ट्विंकल की जोड़ी काफी एक्साइटेड है। काजोल ने अपने शो के बारे में कहा, ‘ट्विंकल और मेरा पुराना साथ है, और जब भी हम बातें करते हैं, तो माहौल बहुत ही मजेदार होता है। यहीं से इस टॉक शो का आइडिया आया। हम वो करते हैं जो हमें सबसे ज्यादा पसंद है। हम इंडस्ट्री के उन दोस्तों से मिलते हैं जिनके बारे में जानने के लिए दर्शकों में काफी उत्सुकता रहती है। हमारे शो का फॉर्मेट पारंपरिक टॉक-शो के फॉर्मेट से पूरी तरह से अलग है। इसमें कोई एक होस्ट नहीं, कोई रटे-रटाए सवाल नहीं, और निश्चित रूप से कोई सुरक्षित, पहले से तैयार जवाब नहीं। 'टू मच' बेबाक और बिना किसी छेड़छाड़ के, हंसी और सच्ची बातचीत से भरपूर। हमें उम्मीद है कि हर पीढ़ी के दर्शक इससे जुड़ेंगे और इसका आनंद लेंगे।’
काजोल-ट्विंकल के शो के ट्रेलर में एपिसोड और मेहमानों की एक झलक दिखाई गई है। चैट शो में मेहमान के तौर पर काफी लंबे समय के बाद आमिर खान और सलमान खान एक साथ नजर आएंगे। मजे की बात यह है कि ये चारों कलाकार पहले भी साथ काम कर चुके हैं। इनके पास एक-दूसरे के बारे में बताने के लिए बहुत कुछ है। ट्रेलर में इसकी छोटी सी झलक देखकर एंटरटेनमेंट के डोज का अंदाजा लगाया जा सकता है। इनके अलावा, एक एपिसोड में वरुण धवन और आलिया भट्ट, तो एक अन्य में जान्हवी कपूर और करण जौहर, एक में गोविंदा और एक में विक्की कौशल भी काजोल और ट्विंकल के साथ मस्ती करते हुए नजर आएंगे।