Get App

Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ की डिलीवरी को लेकर बोले विक्की कौशल, एक्टर ने बेबी को लेकर दिया बड़ा हिंट

Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। विक्की कौशल पापा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने साथ ही कैटरीना की डिलीवरी को लेकर बड़ी बात है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 11:43 AM
Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ की डिलीवरी को लेकर बोले विक्की कौशल, एक्टर ने बेबी को लेकर दिया बड़ा हिंट
विक्की कौशल ने बेबी को लेकर दिया बड़ा हिंट

Vicky Kaushal: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। हाल ही में इस कपल ने फैंस को स्पेशल तरीके से सोशल मीडिया पर गुड न्यूज दी है। विक्की और कैटरीना ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। कैटरीना की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस बेहद खुश हैं। वो अब इंतजार कर रहे हैं कि कैटरीना की डिलीवरी डेट कब हैं। डिलीवरी को लेकर विक्की कौशल ने बड़ी हिंट शेयर की है।

विक्की कौशल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया है, जिसमें एक्टर ने खुलासा किया है कि इस स्पेशल टाइम पर वह अपनी पत्नी कैटरीना के साथ 24 घंटे रहने वाले हैं। विक्की पापा बनने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। उनकी बातों से उनकी खुशी साफ देखी जा सकती है। विक्की ने साथ ही हिंट दे दिया है कि कैटरीना की डिलीवरी कभी भी हो सकती हैं।

विक्की हाल ही में युवा कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने अपनी जिंदगी के नए दौर के शुरू होने को लेकर बात की है। पापा बनने के बारे में सवाल के जवाब में विक्की ने कहा- 'मैं बहुत बेसब्री से बेबी का इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है ये बहुत बड़ा आशीर्वाद है। बहुत एक्साइटिंग टाइम चल रहा है, हम बस उसके पास ही हैं तो फिंगर क्रॉस्ड किए हैं। एक्टर ने कहा कि मुझे लग रहा है कि मैं घर से ही नहीं निकलने वाला हूं।'

हाल ही में विक्की कौशल के छोटे भाई सनी ने भी कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर बाद की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- 'खुशखबरी है और सबको बड़ी खुशी के साथ नर्वसनेस भी है। सब सोच रहे हैं कि आगे जाकर क्या होगा। हम अब उस दिन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने बीते महीने ही प्रेग्नेंसी का एक क्यूट फोटोज के साथ ऐलान किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें