Gustaakh Ishq Trailer: दिग्गज फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म निर्माता बनकर अपनी पहली फिल्म गुस्ताख इश्क को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म 28 नवंबर 2025 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
गुस्ताख इश्क बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म मनीष मल्होत्रा का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो क्लासिक प्रेम कहानियों की रूह को संजोते हुए एक नई दास्तान कहने जा रहा है। फिल्म में शानदार कलाकारों की टीम है। इसमें विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह नजर आने वाले हैं, जो दर्शकों को एक अनोखी मोहब्बत की दुनिया में ले जाएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है।
ट्रेलर की शुरूआत विजय वर्मा की शायरी से होती हैं, जो नसीरुद्दीन शाह यानी बाबा को इम्प्रेस करने की कोशिश में लगे रहते हैं। विजय के किरदार का नाम पप्पन होता है। जिसकी दिल्ली में फातिमा सना शेख उर्फी मिन्नी से मुलाकात होती है। दोनों को इश्क हो जाता है। फिर खुलता है पप्पन के धोखे का राज....फिल्म में शायरियां खूब सुनने को मिलने वाली है। फिल्म आपको 90 के दशक के रोमांस में ले जाएगी।
कविताओं के प्रेमी लोगों के लिए ये फिल्म एक जश्न की तरह होगी। इस फिल्म में गुलराज के जादुई शब्द हैं, तो ए आर रहमान का संगीत है। बीते दिनों फिल्म का पहला गाना ‘ऊलजलूल इश्क’ रिलीज हुआ है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। इस गाने में विशाल भारद्वाज की धुनें, गुलजार के बेमिसाल शब्द, ऑस्कर विजेता रसूल पोकुट्टी की अद्भुत साउंड डिजाइन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिल्पा राव व पापोन की सुरीली आवाज है। गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा है।
निर्देशक विभु पुरी द्वारा निर्देशित गुस्ताख इश्क पुरानी दिल्ली की तंग गलियों और पंजाब की ढलती हवेलियों के बीच पनपी अनकही मोहब्बत और चाहत की खूबसूरत कहानी है। अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ इस फिल्म का निर्माण करते हुए, मनीष मल्होत्रा न सिर्फ निर्माता के रूप में नया सफर शुरू कर रहे हैं, बल्कि भारतीय सिनेमा में क्लासिक कहानी कहने की परंपरा को एक नए अंदाज़ में शुरू कर रहे हैं।
28 नवंबर को सिनेमाघरों में लौटने वाला है प्यार का मौसम। गुस्ताख इश्क- कुछ पहले जैसा के साथ। बता दें कि फिल्म फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं मनीष के फिल्मी दोस्तों को भी उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।