Priyanka Chopra: 'आप से भला कौन नाराज रह सकता है...', विशाल भारद्वाज से ऐसा क्यों बोलीं देसी गर्ल?

Priyanka Chopra: हाल में ही विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने ने 16 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर संग प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी दिखी थी। फिल्म के सेट पर एक्ट्रेस डायरेक्टर से खफा हो गई थी। 16 साल बाद विशाल प्रियंका को चिढाते नजर आए और पूछा अभी भी नाराज हो...

अपडेटेड Aug 20, 2025 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
जब विशाल भारद्वाज से नाराज हो गईं थी प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra: सेट पर कई बार निर्देशक और कलाकार के बीच नोकझोंक और नाराजगी की खबरें आती रहती है। इससे जुड़ी बातें खूबसूरत यादें बन जाती हैं। बाद में वहीं बातें फिल्म से जुड़े लोगों के होंठों पर मुस्कान बिखेरने के लिए काफी होती हैं। कुछ ऐसा ही पल आया है बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज के बीच। दोनों ने 16 साल पहले फिल्म कमीने में काम किया है। दोनों की सेट पर नोकझोंक भी हुई थी। 16 साल बाद विशाल प्रियंका को चिढाते नजर आए और पूछा अभी भी नाराज हो...

दरअसल, हाल ही में फिल्म कमीने के 16 साल पूरे किए। इस खास मौके पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म और अपने किरदार से जुड़ी कुछ यादें फैंस के साथ शेयर की है। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि कैसे फिल्म उनके हाथ लगी थी। उसके बाद फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने भी फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी के साथ प्रियंका की पोस्ट को अपनी स्टोरी पर रिशेयर कर यादें ताजा की।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘प्रियंका, मुझसे पूछो मैं उन दिनों को कितना मिस करता हूं। आप मेरे करियर की सबसे बेहतरीन जोड़ीदार में से एक रही हैं। याद है कि एक दिन आप गुस्सा हो गई थीं, तब मैंने अपने हाथों से एक नैपकिन पर कविता लिखकर आपको मनाया था। आपको मनाने के लिए उसे आपके पास भेजा था।

विशाल ने कविता की पंक्तियां भी शेयर कीं। कविता की पंक्तियांथी...दूसरी जंग-ए-आदम को खत्म हुए भी बीते साल, अब भी कुछ जापानी अफसर छिपे मिले हैं ड्यूटी पर। उन्होंने आगे लिखा तुम से कब मिलना होगा..., क्या अब भी नाराज हो तुम?’ विशाल के इतना लिखने के बाद प्रियंका खुदको रिएक्ट करने से रोक नहीं पाई। उन्होंने इसे अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपसे कौन नाराज रह सकता है विशाल भारद्वाज? आइए मिलते हैं।’

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में बताया कि कैसे उन्हें ये फिल्म मिली थी। एक्ट्रेस ने लिखा- स्वीटी भोपे। मैं मियामी, फ्लोरिडा में दोस्ताना की शूटिंग कर रही थी, जिसका निर्देशन tarun mansukhani कर रहे थे और मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्रहम थे। शूटिंग खत्म होने के बाद एक शाम, मुझे विशाल भारद्वाज का मिस्ड कॉल आया। क्या?? मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी और कभी नहीं सोचा था कि वो मुझे मेरी उस समय की "कमर्शियल" इमेज की वजह से कास्ट करेंगे।


उन्होंने कहा कि वो मुझसे मिलने आना चाहेंगे, और वो आए भी। मियामी। मुझे याद है उन्होंने मुझे कहानी सुनाई थी और मैंने कहा, "इसमें लगभग 8 सीन हैं " उन्होंने कहा, "हमारे इस पर काम करने से ये और भी ज़्यादा बड़ा हो जाएगा। यकीन मानिए मैंने ऐसा ही किया। उन्होंने वादा किया कि वो इस किरदार के लिए मेरी सराहना में इसके बाद मेरे लिए कुछ बेहतरीन बनाएंगे। लेकिन सच कहूँ तो, मैं उनके साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक थी। कुछ साल बाद, हमने 7 खून माफ़ किया। कमीने मेरे करियर का एक अहम मोड़ है। मैंने उस्ताद vishal bhardwaj से बहुत कुछ सीखा, कैसे रिसर्च करें, तैयारी करें और फिर उस किरदार के प्रति समर्पित हो जाएं। shahid kapoor अपने डबल रोल में कमाल के थे। Amol Gupte अविस्मरणीय थे। मैं फिल्म के हमारे निर्माता mubinarattonsey से भी पहली बार इसी सेट पर मिली थी। वो ज़माना था। 16 साल पहले! सोचा कि मैं भी अपना अनुभव आपके साथ साझा करूं। क्या आपमें से किसी ने इसे देखा है?

प्रियंका और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कमीने 14 अगस्त 2009 को रिलीज हुई थी। बात प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग फिल्मों की करें तो इसमें "हेड्स ऑफ स्टेट" और "द ब्लफ" शामिल हैं। इसके अलावा, वह "सिटाडेल" के दूसरे सीजन में भी दिखेंगी, जिसकी शूटिंग चल रही है। वहीं प्रियंका बहुत जल्द एसएस राजोमौली की फिल्म के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। इस मूवी में उनके साथ महेश बाबू की जोड़ी दिखने वाली है। फिल्म का नाम "SSMB29" बताया जा रहा है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Aug 20, 2025 7:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।