Credit Cards

Vivek Ranjan Agnihotri: विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया बड़ा खुलासा, द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर लॉन्च को रद्द करने की बताई वजह

Vivek Ranjan Agnihotri: विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर हाल में ही रिलीज होना था। लेकिन अब निर्देशक ने खुलासा करते हुए बताया कि भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन ने ट्रेलर लॉन्च को कैंसिल क्यों कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

अपडेटेड Aug 15, 2025 पर 6:48 PM
Story continues below Advertisement
राजनीतिक दबाव चलते कैंसिल हुआ 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर लॉन्च

Vivek Ranjan Agnihotri: विवेक रंजन अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है। अपने बेबाक और साहसी कहानी कहने के अंदाज के लिए मशहूर विवेक एक बार फिर भारत के दबे हुए इतिहास को बड़े पर्दे पर लाने वाले हैं। टीजर रिलीज़ होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिर गई, जहां ममता बनर्जी की टीएमसी के कई सदस्यों ने निर्देशक, निर्माता अभिषेक अग्रवाल और अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने का आरोप लगाते हुए कई एफआईआर दर्ज कराईं। हालांकि, बाद में हाई कोर्ट ने सभी एफआईआर पर रोक लगाते हुए अंतरिम राहत दी।

सच को दबाने की कोशिश करने वालों को चुनौती देने के इरादे से विवेक ने ऐलान किया कि वे फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कोलकाता, पश्चिम बंगाल में करेंगे। उसी जगह जहां एफआईआर दर्ज हुई थीं। लेकिन, कार्यक्रम से सिर्फ एक दिन पहले, कोलकाता पहुंचते ही विवेक ने एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने बताया कि भारत की सबसे बड़ी सिनेमा चेन ने उन्हें कैंसलेशन लेटर देकर ट्रेलर लॉन्च रद्द कर दिया है। इस लेटर में लिखा था कि वे द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर लॉन्च अपने थिएटर में नहीं करेंगे और इसके पीछे कथित तौर पर बढ़ते राजनीतिक दबाव को वजह बताया गया है।


वीडियो शेयर करते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा- अभी-अभी कोलकाता उतरा हूं और पता चला कि TheBengalFiles के ट्रेलर लॉन्च का वेन्यू कैंसिल कर दिया गया है। कौन हमारी आवाज़ दबाना चाहता है? और क्यों? लेकिन मुझे चुप नहीं कराया जा सकता। क्योंकि सच को चुप नहीं कराया जा सकता। ट्रेलर तो कोलकाता में ही लांच होगा। इस वीडियो को शेयर करें और हमारे फ्री स्पीच (अभिव्यक्ति की आज़ादी) का समर्थन करें।

पहले जारी किए गए एक वीडियो में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सवाल उठाया था कि सत्ताधारी पार्टी क्यों आवाज़ों को दबाने और सच्चाई को रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने नागरिकों, खासकर युवाओं से अपील की थी कि द बंगाल फाइल्स देखें और छिपी हुई सच्चाइयों को जानें। वर्षों की रिसर्च और न्यायपालिका पर अपने भरोसे का जिक्र करते हुए विवेक ने हाल ही में अमेरिका में कई वर्ल्ड प्रीमियर किए थे। उन्होंने बताया कि फिल्म का प्रचार उन्होंने चुपचाप और सम्मानजनक तरीके से किया, फिर भी राजनीतिक दबाव डालकर सच्चाई को दबाने की कोशिश जारी है।

द बंगाल फाइल्स की कहानी और निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत की गई है और विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स शामिल हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।