Credit Cards

Jr NTR: जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील धमाल मचाने को हैं तैयार, एक्टर का शूटिंग शेड्यूल हुआ वायरल

Jr NTR: NTR और प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म NTR x Neel को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म के दूसरे शूटिंग शेड्यूल को लेकर जानकारी वायरल हो गई है।

अपडेटेड Aug 28, 2025 पर 10:56 AM
Story continues below Advertisement
जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील धमाल मचाने को हैं तैयार

Jr NTR: जूनियर एनटीआर को हमेशा से उनकी एनर्जी और ऑन स्क्रीन करिश्मा के लिए दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। NTR एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें दुनियाभर में फैंस द्वारा खूब प्यार मिलता है। ऐसे में कई दमदार फिल्म्स देने के बाद, NTR वॉर 2 में किसी सरप्राइस पैकेज की तरह सामने आए। अब जब दर्शक उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो इन सब के बीच एक रोमांचक अपडेट सामने आया है।

फिल्मफेयर के मुताबिक, एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स ने बताया है कि, "NTR प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म NTR x Neel के दूसरे शूटिंग शेड्यूल को सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू करने वाले हैं।" NTR x Neel बिना किसी शक NTR की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म होने जा रही है। इस फिल्म के साथ एंटरटेनमेंट की दुनिया की दो सबसे बड़ी ताकतें यानी प्रशांत नील और जूनियर NTR एक साथ आ रहे हैं। इस वजह से यह साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्म बनने के लिए तैयार है।

NTR अब सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स की कमान संभालने जा रहे हैं। एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म, जिसका निर्देशन KGF फेम प्रशांत नील कर रहे हैं, 25 जून 2026 को रिलीज होगी। माइथ्री मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म उनके टैलेंट और पैन-इंडिया स्टारडम को और भी ज्यादा चमकाने का वादा करती है। इसके अलावा, NTR त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक बड़े पौराणिक ड्रामा में भगवान कुमार स्वामी का दिव्य किरदार निभाने वाले हैं।

बीते दिनों एक इंडस्ट्री सोर्स ने जानकारी दी है कि “फिल्म वॉर 2 के बाद जूनियर NTR अपनी अगली प्रशांत नील के साथ की जाने वाली फिल्म और फिर देवरा 2 पर काम करना शुरू करेंगे, जैसा कि पहले से उनका शेड्यूल तय था। ऐसे में इस प्लान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। टीम तैयारियों में जुट चुकी है और काम की शुरुआत हो चुकी है।

पहले ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थी कि NTR ने YRF के साथ वॉर फ्रेंचाइज़ी के अलावा मल्टी-फिल्म डील साइन की है और इसमें से एक सोलो फिल्म भी है। ऐसे में अब यह नई रिपोर्ट्स सामने आईं हैं कि NTR ने अपने पहले के कमिटमेंट्स की वजह से इन्हें नए प्रोजेक्ट्स को थोड़े समय के लिए टाल दिया है।


NTR की प्लानिंग शुरू से ही यही थी कि वह वॉर 2 के बाद पहले प्रशांत नील की फिल्म करेंगे और उसके बाद देवरा 2 पर काम शुरू करेंगे। इस तरह से यह कोई नई बात नहीं है। ऐसे में यह साफ है कि इन दोनों फिल्मों की वजह से YRF का प्रोजेक्ट किसी तरह की देरी का शिकार नहीं हुआ है। बता दें कि प्रशांत नील की NTR के साथ बनने वाली फिल्म का टेंटेटिव टाइटल फिलहाल ड्रैगन रखा गया है। जबकि, देवरा की बात करें तो यह फिल्म 2024 में रिलीज़ हुई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।