Credit Cards

War 2 Box Office Collection Day 7: ‘वॉर 2’ पर मंडरा है फ्लॉप का खतरा, फिल्म का बजट निकालना हो रहा है मुश्किल

War 2 Box Office Collection Day 7: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी स्टारर वॉर 2 ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म ने अपने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है। लेकिन अब फिल्म के लिए अपना बजट वसूल करना भी मुश्किल हो रहा है।

अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 11:49 AM
Story continues below Advertisement
‘वॉर 2’ पर मंडरा है फ्लॉप का खतरा

War 2 Box Office Collection Day 7: यशराज के स्पाई यूनिवर्स की हालिया रिलीज फिल्म वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही थी। लेकिन अब हाफती दिख रही है। फिल्म में लीड रोल में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी नजर आए हैं। पहले दिन और दूसरे दिन के मुकाबले फिल्म का बिजनेस अब लगातार नीचे जाता दिख रहा है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री कर ली थी। वहीं अब फिल्म का 7वें दिन क्या हाल हुआ है, चलिए आपको बताते हैं।

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' दो दिनों में 100 करोड़ क्‍लब में शामिल हो गई थी। यशराज स्‍पाई यूनिवर्स की ये छठी फिल्‍म कमाई के मामले में बैनर के लिए मायने रखती है। पहले दिन हिंदी वर्जन में फिल्म का कलेक्शन उम्मीद से कम था, लेकिन दूसरे ही दिन वीकेंड पर मूवी की कमाई में 52% से अध‍िक की बढ़ोतरी हुई थी। 'वॉर 2' का बजट 400 करोड़ रुपये है। फिल्म अपने पहले ही वीकेंड में आसानी से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ जुटा लिए थे। लेकिन इसके बाद अब 400 करोड़ बजट वसूल करना इसके लिए मुश्किल दिख रहा है।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और क‍ियारा आडवाणी स्‍टारर 'वॉर 2' ने दूसरे द‍िन हिंदी, तेलगू और तमिल म‍िलाकर 57.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। एक द‍िन पहले ओपन‍िंग डे पर इसने 52.00 करोड़ रुपये कमाए थे। शुक्रवार को फिल्म ने हिंदी वर्जन से 44.50 करोड़ रुपये, तेलुगू में 12.50 करोड़ और तम‍िल में 35 लाख रुपये का बिजनेस किया था। इस तरह दो द‍िनों में 'वॉर 2' का टोटल कलेक्‍शन 109.35 करोड़ रुपये हो गया था।

वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 33.25 करोड़, चौथे दिन 32.65 करोड़, 5वें दिन 8.75 करोड़ और छठे दिन सभी भाषाओं में लगभग 9 करोड़ का बिजनेस किया था। अब फिल्म रिलीज के 7वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है, चलिए आपको बताते हैं। एक्शन से भरपूर फिल्म की कमाई सुस्त होती दिख रही है। 7वें दिन इसने 6.50 करोड की कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 199 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छटवीं किस्त है। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2012 में 'एक था टाइगर' से की गई थी। इसमें 'टाइगर ज‍िंदा है', 'वॉर' और शाहरुख खान की 'पठान' को शामिल किया गया हैं। 'वॉर 2' के पोस्ट-क्रेडिट सीन में फ्रेंचाइज की अगली फ‍िल्‍म 'अल्‍फा' की झलक देखने को मिली है। इसमें आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ के साथ बॉबी देओल नजर आएंगे, जो इसी साल 25 द‍िसंबर 2025 सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।


वॉर 2, YRF की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म, जिसे अयान मुखर्जी ने बनाया है, में Jr NTR, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म धमाकेदार एक्शन, देशभक्ति और रोमांच से भरी है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।