बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कियारा अडवाणी ने इस साल 15 जुलाई को एक नन्ही परी को जन्म दिया है। मां बनने के बाद से ही कियारा ने अपनी मदरहुड जर्नी सोशल मीडिया पर साझा कर फैंस के साथ अपने दिल की बातें बांटी हैं। हाल ही में उन्होंने ‘मम्मा’ लिखा एक प्यारा पेंडेंट पहनकर अपनी खुशियों को जाहिर किया है, जो उनकी इस नई जिंदगी का खास हिस्सा बन गया है।
कियारा और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा है। दोनों ने अपनी छोटी सी परी का चेहरा और नाम फिलहाल साझा नहीं किया है, जिससे उनकी प्राइवेसी बनी रहे। उनके इस फैसले का फैंस भी सम्मान कर रहे हैं और बच्चे के लिए प्यार और आशीर्वाद भेज रहे हैं।
कियारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पेंडेंट के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने हार्ट और इमोशनल इमोजी के साथ अपनी भावनाओं को बयां किया है। इस तस्वीर को देखकर उनके चाहने वालों को मातृत्व की खुशी साफ झलकती है।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी 2023 में हुई थी और पिछले दो सालों से उनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इनका छोटा परिवार अब नया मुकाम पा चुका है जिसमे उनकी बेटी ने खास जगह बनाई है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मां बनने के बाद कियारा की पहली फिल्म ‘वार 2’ रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ काम किया। वह ‘डॉन 3’ का भी हिस्सा थीं लेकिन किसी कारण से कृति सेनन ने उनकी जगह ली। इसके अलावा कियारा के पास ‘केजीएफ’ के स्टार यश के साथ ‘टॉक्सिक’ नामक फिल्म भी है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कियारा की नई जिंदगी में बच्ची के जन्म के बाद प्रेम और जिम्मेदारी ने एक नया रंग भरा है। ‘मम्मा’ पेंडेंट के जरिए उन्होंने अपनी इस नई भूमिका में आत्मीयता और खुशी व्यक्त की है। फैंस भी इस नए सफर में उनके साथ हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।