Weekend Ka Vaar Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने फिनाले वीक में एंट्री करने जा रहा है। वीकेंड का वार एपिसोड काफी मजेदार रहा। लेकिन ये गौरव खन्ना के लिए ज्यादा स्पेशल था। शो खत्म होते ही गौरव को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक गुड न्यूज दी। गौरव को सलमान के साथ बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला है। यह उनके एक्टिंग करियर के लिए टर्निंग प्वांइट साबित हो सकता है, जिसका इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे थे। खुद सलमान खान ने गौरव खन्ना की तारीफ करते हुए उनसे बहुत कुछ खास कहा।
वीकेंड के वार वाले शनिवार को शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के स्टेज पर सलमान खान (Salman Khan) ने धमाकेदार एंट्री ली। उन्होंने आते ही कहा कि'तुम लोग क्यूं कहते रहते हो जी के यानी गौरव खन्ना क्या ही कर लेगा? जीके बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। गौरव पर उसकी पत्नी, मां-बाप, दोस्त और जो लोग इनके साथ काम कर चुके हैं सभी को गर्व है।
दबंग खान ने आगे कहा कि उनके साथ काम करना मजेदार होने के साथ-साथ खुशी की बात भी होगी… और मैं खुद जल्द ही गौरव के साथ काम करूंगा। सलमान ने कहा कि इस आदमी की पर्सनैलिटी की तारीफ तो करना बनता है।' ये सुन गौरव हाथ जोड़कर सलमान खान का थैंक्यू करते दिखे।
वहीं सलमान की बात को सुनकर अन्य घरवाले बस एक दूसरे का मुंह देखते रह गए। सलमान खान के इस ऑफर से एक बार फिर साबित हो गया है कि अब गौरव टेलीविजन के बाद बॉलीवुड में काम करने वाले हैं। ये गौरव खन्ना के करियर का सबसे बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस गौरव खन्ना खूब सपोर्ट कर रहे हैं।