Amitabh Bachchan: कजरा रे के दौरान अमिताभ बच्चन ने कर दिया था कांड, शंकर महादेवन के करियर को लेकर कह दी थी ये बात

Amitabh Bachchan: शंकर महादेवन ने कजरा रे की रिकॉर्डिंग की यादें जाता की। सिंगर ने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उन्हें वॉर्निंग दी थी कि गाने में कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिए।

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
कजरा रे के दौरान अमिताभ बच्चन ने कर दिया था कांड

Amitabh Bachchan: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिंगर और म्यूजिसियन शंकर महादेवन ने तारे ज़मीन पर के मां, मितवा जैसे गाने दिए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फेमस ट्रैक कजरा रे से जुड़ी यादें ताज़ा कीं। ह्यूमन्स ऑफ़ बॉम्बे के ऑल इंडिया महफ़िल के साथ एक पॉडकास्ट में, शंकर ने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन ने एक बार उन्हें गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान चेतावनी दी थी।

शंकर महादेवन ने "कभी अलविदा ना कहना" के कलाकारों के साथ अपनी यादें ताज़ा करते हुए कहा, "मुझे याद है बच्चन सर, वो रॉक एंड रोल की शूटिंग कर रहे थे, और हम सेट पर गए थे। मेरे वज़न के बावजूद, उन्होंने मुझे उठाया क्योंकि वो गाने से बहुत खुश थे। वो बहुत प्यारे हैं। उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा, 'क्या गाना बनाया है?'"

कजरा रे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह एक अलग ही अनुभव था। मेरे लिए अमिताभ बच्चन का कजरा रे के लिए अपनी आवाज़ डब करना एक मुश्किल काम था, क्योंकि जावेद अली ने अभिषेक के लिए गाया था और उनके हिस्से मैंने किए थे। जब मैं उनसे एक ईवेंट में मिला, तो मैंने कहा, 'सर, कृपया आकर अपने हिस्से की डबिंग करें, हमें गाने की मिक्सिंग करनी है।'

उन्होंने पूछा कौन सा गाना, मैंने उन्हें बताया कजरा रे। उन्होंने कहा, 'तो मैं उसमें क्या डब करूं?' मैंने कहा, 'सर, मैंने आपके हिस्से डब करने के लिए रखे हैं। उन्होंने गाना पहले ही शूट कर लिया था, और उन्हें यह बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा, 'नहीं, यह ऐसे ही होगा। तू उसको हाथ लगाया तो देखना, मैं तेरा करियर बिगाड़ दूंगा।'"

शंकर महादेवन ने आगे बताया कि बिग बी ने उनसे कहा था कि वे इस गाने को न छुएं और न ही किसी और गायक से अपना हिस्सा डब करवाएं। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन ने भी झूम बराबर झूम के लिए ऐसा ही किया था और इसे उनका "आशीर्वाद" बताया।


कजरा रे, 2005 की फ़िल्म बंटी और बबली का बॉलीवुड के सबसे मशहूर डांस नंबरों में से एक है। अलीशा चिनॉय, शंकर महादेवन और जावेद अली द्वारा गाया गया यह गाना तुरंत ही लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया। इसे ख़ास तौर पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को पहली बार एक साथ एक ही फ्रेम में लाने के लिए याद किया जाता है। ऐश्वर्या की ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस और बच्चन परिवार की चंचल केमिस्ट्री ने इस गाने को एक यादगार मुकाम तक पहुंचाया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।