बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वे पपराजी से बचते हुए कैमरों से दूरी बनाते नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान को मुंबई में सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे। जैसे ही पपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद करने की कोशिश की, आर्यन ने तुरंत अपना चेहरा छुपा लिया और जल्दी से अंदर चले गए। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
कुछ ही घंटों में यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। फैंस ने इसे अलग-अलग अंदाज में लिया – किसी ने कहा कि आर्यन अपनी प्राइवेसी को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं, तो किसी ने इसे “स्टार किड्स का एटीट्यूड” बताया।
आर्यन खान अकसर कैमरों से दूरी बनाए रखते हैं। जहां उनके पिता शाहरुख खान मीडिया और फैंस से खुलकर मिलते हैं, वहीं आर्यन का स्वभाव काफी अलग है। वे कम ही पब्लिक इवेंट्स में दिखाई देते हैं और ज्यादातर लो-प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं। लो प्रोफाइल रखने वाले आर्यन सोशल मीडिया पर भी निजी लाइफ शेयर कम करते हैं। पैपराजी बार-बार पुकारते रहे, लेकिन स्टारकिड ने इग्नोर कर दिया।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए। कुछ ने लिखा – “आर्यन खान को कैमरा देखना ही पसंद नहीं”, तो कुछ ने कहा कि “ये उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा है।” वहीं कई फैंस ने उनकी स्टाइल और लुक्स की तारीफ भी की।
निर्वाण खान की बर्थडे पार्टी की बात करें तो इस पार्टी में सलमान, मलाइका, फरदीन, सुहाना, कार्तिक आर्यन जैसे सितारे पहुंचे थे, लेकिन आर्यन का 'नो कैमरा' मोमेंट चोरी कर गया।