बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों आर्यन खान की वेब सीरीज 'The Ba***ds of Bollywood' को लेकर जबरदस्त चर्चा है। इस शो से जुड़ा तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग 'गफूर' प्रमोशन के दौरान खूब हाइलाइट हुआ था, जिससे दर्शकों की उत्सुकता चरम पर थी। लेकिन जब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, तो फैंस को बड़ा झटका लगा क्योंकि पूरे शो में तमन्ना का 'गफूर' सॉन्ग कहीं नजर ही नहीं आया। इसके नदारद रहने से सोशल मीडिया पर कयासों का बाजार गरम हो गया।
कई यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि आखिरी मिनट पर गाना सेंसर या किसी विवाद के चलते हटा दिया गया है। कुछ फैन्स ने ट्विटर (एक्स) पर अफसोस भी जताया कि सीरीज अगर गाने के साथ आती तो और मजेदार होती। लगातार बढ़ते सवालों के बीच 'The Ba***ds of Bollywood' के मेकर्स रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। उनका कहना है कि 'गफूर' कभी भी सीरीज का पार्ट ही नहीं था, बल्कि सिर्फ प्रमोशनल वीडियो के तौर पर बनाया गया था। प्रोडक्शन हाउस ने ट्विटर पर बताया कि ये गाना शो में नहीं, बल्कि अलग से एक म्युजिक वीडियो के रूप में रिलीज किया जाएगा और इसकी झलक फैंस को जल्द देखने को मिलेगी।
प्रशंसकों में इस बात की हलचल थी कि सीरीज में गाने की मौजूदगी उसकी थीम को और मजबूत बना देती, लेकिन मेकर्स का साफ बयान सामने आने के बाद अब स्थिति साफ है। वहीं, सोशल मीडिया पर तमन्ना के इस अवतार की भी खास चर्चा रही, खासकर तब जब उन्होंने शो की प्रीमियर नाइट में शिरकत की।
'The Ba***ds of Bollywood' एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर तीखा तंज कसा गया है। इसे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है और लक्ष्या, सहर बांबा मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा बॉबी देओल, राघव जुयाल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, रजत बेदी, गौतमी कपूर और मनीष चौधरी जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं। शो में रणबीर कपूर, करण जौहर, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह और शाहरुख खान की स्पेशल गेस्ट अपिरियंसेज ने भी स्टार पावर बढ़ाई है। शो लॉन्च के बाद से क्रिटिक्स और दर्शकों ने आर्यन की डायरेक्शन, ह्यूमर और कहानी को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है, जिसे एक फ्रेश और पैसा वसूल एंटरटेनर बताया जा रहा है।