Credit Cards

Yash Chopra Birth Anniversary: जब अमिताभ बच्चन ने 1 रुपए फीस लेकर यश चोपड़ा की इस फिल्म में किया था काम, खास थी इसकी वजह

Yash Chopra Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा में रोमांस को खूबसूरती पेश करने वाले और प्यार सिखाने यश चोपड़ा की आज बर्थ एनिवर्सरी है। भले ही वह आज हमारे बीच न हो, लेकिन वह अपनी सदाबहार फिल्मों के जरिए हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
जब अमिताभ बच्चन ने 1 रुपए फीस लेकर यश चोपड़ा की इस फिल्म में किया था काम

Yash Chopra Birth Anniversary: यश चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों की लिस्ट में गिनी जाती है। इसमें अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे कई और स्टार्स नजर आए थे। पर क्या आप जानते हैं कि अमिताभ ने 'मोहब्बतें' के लिए सिर्फ और सिर्फ 1 रुपये फीस चार्ज की थी। शायद यकीन करना करना मुश्किल होगा...पर ये बात सच है।

इस बात का खुलासा फिल्ममेकर निखिल आडवाणी कर चुके हैं। निखिल ने करियर की शुरुआत में यशराज फिल्म्स के साथ खूब काम किया था। उन्होंने बताया कि तब इंडस्ट्री में किस कदर पारिवारिक माहौल हुआ करता था। लेकिन आज सबकुछ पूरी तरह से बदल चुका है।

'रेडियो मिर्ची' को दिए गए इंटरव्यू में जब फिल्ममेकर निखिल आडवाणी से पूछा गया कि आज के दौर में और पुराने समय में वह क्या फर्क देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों में बहुत ज्यादा सादगी थी। फिल्में रिश्तों की बुनियाद और उनकी ताकत के बल पर तैयार की जाती थी। लेकिन अभी चीजें पूरी तरह से बदल चुकी हैं।


निखिल आडवाणी ने फिर अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा से जुड़ा एक किस्सा सुनाया और अपनी बात को समझाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि जब यश चोपड़ा 'सिलसिला' बना रहे थे, तो उन्होंने अमिताभ बच्चन से पूछा था कि तुम्हें कितनी फीस चाहिए? तब अमित जी ने कहा था कि मुझे एक घर खरीदना है, इसलिए मुझे अच्छी फीस देनी होगी आपको। इस बात के लिए यश जी तैयार हो गए थे।

निखिल आडवाणी ने फिर कहा कि इसके बाद ''मोहब्बतें' के दौरान जब यश जी ने फिर से अमित जी से पूछा कि उन्हें कितने पैसे चाहिए, तो अमित जी ने कहा कि आपने तब मुझे वो उतने पैसे दिए थे, जितने की मैंने मांगी थी। इस बार मैं 1 रुपये में फिल्म करूंगा। उन्होंने वाकई वो फिल्म एक रुपये फीस में की है।

निखिल आडवाणी ने कहा कि उन दिनों फिल्में रिश्तों की ताकत के आधार पर...पारिवारिक माहौल में बनाई जाती थीं। आजकल काफी गिनती की जाती है, खूब कैल्कुलेशन के बाद फिल्में तैयार की जाती हैं। पहले इंडस्ट्री एक परिवार की तरह थी। पैम आंटी (पामेला चोपड़ा) हमारे लिए खाना बनाती थीं। वह सबसे पूछती थीं कि क्या किसी को कोई एलर्जी तो नहीं है खाने की चीज से। वो हमारे लिए मेन्यू तैयार करती थीं। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' भी इसी तरह से तैयार की गई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।