टीवी सीरियल YRKKH के अरमान पोद्दार यानी रोहित पुरोहित के घर नन्हा मेहमान आया है। रोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज ने सोमवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। इसकी जानकारी राहित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी। उन्होंने अपनी और शीना की मैटरनिटी फोटोशूट की एक फोटो शेयर की थी जिसमें लिखा था ‘इट्स ए बॉय 15.9.2025।’
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान के रोल में नजर आ रहे रोहित पुराहित ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये खुश खबरी बांटी कि अब वो एक बेटे के पिता बन चुके हैं। उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के मेसेज के लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ ही आ गई। रोहित और शीना के दोस्तों और फैंस ने दिल खोलकर उन पर प्यार लुटाया और उन्हें ढेर सारी बधाई दी। वहीं, कई सारे लोग ये भी उम्मीद कर रहे हैं कपल जल्द ही बेटे का चेहरा फैंस को दिखाएगा।
रोहित ने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा, ‘बेटा हुआ है।’ उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, रोमित राज ने लिखा, ’रोहितपुरोहित08 @imsheenabajaj और परिवार को हार्दिक बधाई। सुपर न्यूज... भगवान बच्चे को ढेर सारी खुशियां, प्यार और सफलता प्रदान करें।’ अनिरुद्ध दवे ने भी इस कपल को बधाई देते हुए लिखा, ‘बधाई हो, खूब सारा प्यार और छोटे को आशीर्वाद।’ वहीं, समर्थ जुरेल ने लिखा, ‘मैं चाचू।’