Zayed Khan: आखिर क्यों जायद खान ने मां जरीन खान का हिंदू रीति रिवीज से किया अंतिम संस्कार, लोगों ने पूछा सवाल

Zayed Khan: ज़रीन खान का 81 साल की उम्र में 7 नवंबर को निधन हो गया। उनके पारसी होने के बावजूद बेटे ज़ायेद ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया।

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 12:57 PM
Story continues below Advertisement
आखिर क्यों जायद खान ने मां जरीन खान का हिंदू रीति रिवीज से किया अंतिम संस्कार

Zayed Khan: अभिनेता-फिल्म निर्माता संजय खान की पत्नी, अभिनेत्री, मॉडल और इंटीरियर डिज़ाइनर ज़रीन खान का शुक्रवार सुबह उनके मुंबई स्थित आवास पर उम्र संबंधी बीमारियों के चलते निधन हो गया। वह 81 वर्ष की थीं। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया। दिवंगत एक्ट्रेस के उनके बेटे ज़ायेद खान ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अपनी मां का अंतिम संस्कार किया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लास्ट राइट के दौरान ज़ायेद भावुक होकर रोते हुए दिखाई दिए। वहीं लोग खान परिवार में हिंदू रीति रिवाज देखकर काफी कंफ्यूज हो गए हैं।

वीडियो ऑनलाइन सामने आने के तुरंत बाद, कुछ नेटिज़न्स ने सवाल उठाया कि अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से क्यों किया गया। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि ज़रीन खान का सरनेम कत्रक था, जो एक पारसी थीं और संजय खान से शादी से पहले एक हिंदू परिवार में पली-बढ़ी थीं। इसलिए, उनके परिवार ने उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से करने का फैसला किया। शादी के बाद उन्होंने मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया था। वहीं उनकी ये आखिरी इच्छा भी थी।

कई बॉलीवुड हस्तियां खान के आवास पहुंचे थे। ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देखा गया, जबकि बॉबी देओल भावुक होकर घर के बाहर देखे गए, अनुष्ठान के बाद उनकी आंखें नम थीं। जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंचीं और जैकी श्रॉफ, नरगिस फाखरी, रकुल प्रीत सिंह और अन्य लोग भी शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे।

ज़रीन के परिवार में उनके पति संजय खान और उनके बच्चे सुज़ैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जायद खान हैं। 1960 और 1970 के दशक में एक प्रसिद्ध नाम, ज़रीन ने एक मॉडल और अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया, और देव आनंद के साथ तेरे घर के सामने (1963) जैसी फिल्मों में दिखाई दीं।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।