Maharashtra : पहले हार्ट अटैक को ज्यादातर मामले उम्र बढ़ने के बाद आते थे। 50-60 साल की उम्र में लोगों को दिल की बीमारियां होती थीं, लेकिन पिछले 10 सालों में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन इस सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात है कि अब बच्चों में हार्ट अटैक के मामले देखे जा रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 10 साल के बच्चे का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
खेलते-खेलते तोड़ा दम
घटना के समय बच्चा गणेश मंडप में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान उसे दिल का दौरा पड़ गया। बता दें कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर ज़िले के कोडोली गांव में खेलते समय एक 10 साल के बच्चे की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक का नाम श्रवण गावड़े बताया गया है। वह अपने दोस्तों के साथ गणेश पंडाल में खेल रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
बढ़ रहे हैं ऐसे मामले
मिली जानकारी के अनुसार, खेलते समय श्रवण अचानक असहज महसूस करने लगा और घर लौट आया। वहां वह मां की गोद में लेटा, लेकिन कुछ देर बाद ही उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। इसी तरह की एक और घटना 31 अगस्त को मुंबई में हुई, जहां आज़ाद मैदान पर मराठा आरक्षण आंदोलन में शामिल 45 वर्षीय व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गया। यह घटना उस समय हुई जब पुणे से आए एक प्रदर्शनकारी आज़ाद मैदान में विरोध में शामिल थे, जहाँ मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे भूख हड़ताल पर बैठे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर पास मौजूद एक रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट ने उन्हें तुरंत सीपीआर दिया। समय रहते मदद मिलने से उन्हें होश आ गया और बाद में इलाज से उनकी हालत में सुधार हुआ।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।