Chhattisgarh के Jashpur में किसान ने रोज 10 रुपये बचाकर बेटी को दिलाई Scooty
Jashpur News: Chhattisgarh के जशपुर की एक घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. एक किसान ने मेहनत की अनोखी मिसाल पेश की. पहले तो छह महीने तक एक-एक रुपये जोड़कर रकम इकट्ठा की, फिर बोरे में सिक्के भरकर परिवार समेत Scooty खरीदने पहुंचा. देखें Video...