कर्नाटक के कालाबुरगी में लूट की एक ऐसी वारदात हुई, जिसकी प्लानिंग तो एकदम फुलप्रूफ थी, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले गैंग ने ये नहीं सोचा होगा कि 30 रुपए की एक प्लेट पाव भाजी उन्हें भारी पड़ जाएगी। इन चोरों ने एक गोल्ड ज्वेलरी शॉप पर 2.15 करोड़ रुपए की लूट की थी, जिसके बाद गैंग के शख्स ने एक प्लेट पाव भाजी खाई और इसी पाव भाजी ने उन चोरों को पकड़वाया और उनसे 2.15 करोड़ रुपए का लूटा हुआ सोना भी बरामद हुआ।