Seoni plane accident: रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी द्वारा संचालित एक प्रशिक्षु विमान सोमवार शाम मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आमगांव गांव में 33 केवी की उच्च-वोल्टेज बिजली की लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ट्रेनर और प्रशिक्षु पायलट दोनों घायल हो गए साथ ही इस हादसे की वजह से लगभग 90 गांव की बिजली चली गई।
बता दें कि यह दुर्घटना शाम लगभग 6.30 बजे हुई जब विमान सुकतारा हवाई पट्टी पर उतरने की तैयारी कर रहा था।
ट्रेनर पायलट अजीत एंथोनी और प्रशिक्षु पायलट अशोक चावड़ा को दुर्घटना के कुछ ही क्षणों बाद ग्रामीणों ने बचा लिया और बताया जा रहा है कि वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है। निवासियों ने बताया कि उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना और विमान के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ट्रांसमिशन लाइन से चिंगारियां निकलती देखीं।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, विमान का पंख बादलपार सबस्टेशन से जुड़ी 33 केवी फीडर लाइन के निचले हिस्से से टकराया, जिससे सर्किट ट्रिप हो गया।
कुरई पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि उतरते समय इंजन की पावर फेल हो गई थी। वहीं सूत्रों ने बताया कि, पायलट ने कंट्रोल रूम से संपर्क किया और एक खुले मैदान में आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन विमान हाई-टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया।
बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि तार टूटने से बादलपार और ग्वारी सबस्टेशनों के अंतर्गत आने वाले लगभग 90 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली बहाल करने के लिए तुरंत मरम्मत दल तैनात किए गए है और काम जारी है।
ग्रामीणों ने पत्रकारों को बताया कि इस क्षेत्र में इसी तरह के प्रशिक्षण कार्यों से जुड़ी यह पहली विमानन दुर्घटना नहीं है। मई में, दो प्रशिक्षु विमान कथित तौर पर रनवे से फिसलकर पलट गए थे।
फिलहाल, पुलिस, जिला प्रशासन और विमानन अधिकारी दुर्घटना के कारणों की समानांतर जांच कर रहे हैं।