सीजफायर ऐलान के बाद घरों की और लौटने लगे फिलिस्तीनी
Gaza Israel Ceasefire | अमेरिका की मध्यस्थता से हुए युद्धविराम के लागू होते ही गाजा के उस पार हजारों फिलिस्तीनी उत्तर की ओर बढ़ने लगे। कई लोग पैदल, गाड़ियाँ धकेलते हुए या अपना सामान हाथ में उठाकर चल रहे थे, यह देखने के लिए उत्सुक थे कि उनके नष्ट हुए घरों का क्या बचा है।