Ahmedabad Plane Crash: 12 जून 2025 एक ऐसी तारीख है जिसे कोई भी भारतीय याद नहीं करना चाहेगा। इस दिन हमदाबाद में इतना बड़ा हादसा हुआ है जिसने भारत के हर शख्स को गमगीन कर दिया। एयर इंडिया ने अहमदाबाद में शनिवार को हुए विमान हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की अंतरिम आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। एयर इंडिया ने कहा, अहमदाबाद प्लेन हादसे में जिन लोगों की जान गई और जो लोग घायल हुए हैं। उनके परिजनों को ₹1 करोड़ मुआवजे के अलावा ₹25 लाख अलग से दिए जाएंगे।