Ahmedabad Plane Crash : एयर इंडिया विमान हादसे ने भारत समेत पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 274 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। वहीं अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे में फ्लाइट का ब्लेक बॉक्स मिल चुका है। घटना को लेकर कहा जा रहा है कि ब्लैक बॉक्स से काफी हद तक स्थिति साफ हो जाएगी कि आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ और इसके पीछे क्या वजह थी। वहीं इस भीषण हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस की और कई अहम जानकारियां साझा की।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी ये जानकारी
प्रेस कॉफ्रेंस में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने बताया कि 12 जून को दोपहर करीब 2 बजे उन्हें सूचना मिली कि अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह जानकारी एटीसी अहमदाबाद (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के माध्यम से मिली। यह विमान एयर इंडिया चार्टर (AIC) 171 था। इसमें कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। विमान ने दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड के भीतर यह लगभग 650 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद इसकी ऊंचाई तेजी से घटने लगी। उसी समय, 1:39 बजे ही, पायलट ने एटीसी को "मई डे" (Mayday) सिग्नल भेजा, जो बताता है कि स्थिति पूरी तरह से इमरजेंसी थी।
पायलट से नहीं हो पाया कोई संपर्क
एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के अनुसार, जब उन्होंने विमान से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। ठीक एक मिनट बाद, यह विमान मेधानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो एयरपोर्ट से करीब 2 किलोमीटर दूर है। विमान के कैप्टन सुमित सभरवाल थे और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव सुंदर ने जानकारी दी कि दुर्घटना से पहले यह विमान पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर बिना किसी तकनीकी दिक्कत के उड़ान पूरी कर चुका था। दुर्घटना के बाद, दोपहर 2:30 बजे रनवे को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया। सभी आवश्यक जांच और सुरक्षा प्रक्रिया पूरी करने के बाद, शाम 5 बजे से अहमदाबाद एयरपोर्ट का रनवे सीमित उड़ानों के लिए दोबारा खोल दिया गया।
ब्लैक बॉक्स मिला, अगले तीन महीने में आएगी पूरी रिपोर्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने बताया कि हादसे की जांच पहले दिन से ही शुरू कर दी गई थी। इसके लिए केंद्रीय गृह सचिव की अगुआई में एक जांच कमेटी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि विमान का हादसा एयरपोर्ट से करीब 2 किलोमीटर दूर हुआ था और पायलट ने उड़ान के दौरान इमरजेंसी की सूचना दी थी। इसके बाद विमान का एटीएस (एयर ट्रैफिक सर्विस) से संपर्क टूट गया था। उन्होंने बताया कि हादसे की हर पहलू से जांच की जा रही है। शुक्रवार शाम 5 बजे विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया, जिससे हादसे के असली कारणों का पता लगाया जाएगा। विमान ने दोपहर 1:39 बजे टेक-ऑफ किया था और लगभग 650 फीट की ऊंचाई पर तकनीकी गड़बड़ी आई। उन्होंने यह भी बताया कि पेरिस से दिल्ली तक की उड़ान में कोई परेशानी नहीं आई थी। जांच कमेटी में डीजीसीए (DGCA) और आईबी (IB) के अधिकारी शामिल हैं, और यह टीम अगले 3 महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।