Credit Cards

भारत

Air India Crash Report: AAIB रिपोर्ट से परिजन नाखुश, खड़े किए कई अहम सवाल

Air India Crash Report | अहमदाबाद में हुए भीषण विमान दुर्घटना को पूरे एक महीना हो गए हैं। 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेक ऑफ करने के कुछ ही मिनट में एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत पर क्रैश होकर गिर गई थी। हादसे में कई लोगों की बेहद दर्दनाक मौत हुई थी। प्लेन क्रैश को लेकर अब एएआईबी की से इन सवालों से पर्दा उठ गया है। एएआईबी रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया विमान एआई-171 के दोनों इंजन में ईंधन पहुंचाने वाले स्विच बंद हो गए थे। इससे पायलटों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। इसके कुछ ही सेकंड बाद विमान आसमान से धड़ाम से गिरा और अहमदाबाद में क्रैश हो गया। लेकिन इस रिपोर्ट से मरने वालों के परिजन खुश नहीं हैं और कई सवाल खड़े कर रहे हैं।