Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का विमान AI-171 क्रैश हो गया। ये हादसा सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद पास के मेघाणी नगर इलाके में हुआ। लदंन जा रहे इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल थे। एयर इंडिया के विमान क्रैश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है की विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गया।
इस घटना के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार देखा गया, जिससे बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहत और बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और अभियान शुरू कर दिया गया। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई यात्री शामिल थे। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस हादसे में 170 लोगों के मरेन की सूचना है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, "एयर इंडिया की फ्लाइट ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान से आपातकालीन ‘MAYDAY’ सिग्नल भेजा गया। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। प्रत्यक्षदर्शियों और तस्वीरों में देखा गया कि दुर्घटनास्थल से काला और घना धुआं उठ रहा था, जिससे हालात गंभीर हो गए और बड़ी संख्या में आपातकालीन टीमें तैनात करनी पड़ीं।"
DGCA के मुताबिक, "इस हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया विमान के कमांड में कैप्टन सुमित सभरवाल थे, जिनके पास 8,200 घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव था। वहीं, सह-पायलट (फर्स्ट ऑफिसर) क्लाइव कुंदर के पास भी 1,100 घंटे उड़ान का अनुभव था। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए गांधीनगर से NDRF की तीन टीमें भेजी गईं, जिनमें कुल 90 सदस्य शामिल थे। इसके अलावा वडोदरा से भी तीन और टीमें मौके पर रवाना की गईं, ताकि बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके।"
एयर इंडिया ने शेयर किया नंबर
एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट कर बताया की है कि, "अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 आज दोपहर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गई। अहमदाबाद से 13.38 बजे रवाना हुई इस फ्लाइट में बोइंग 787-8 विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे। सवार यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक थे। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है।
एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "यात्रियों और उनके परिजनों को जानकारी देने के लिए एयर इंडिया ने एक हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है। एयर इंडिया ने कहा है कि वह जांच कर रहे अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है और आगे की जानकारी एक्स हैंडल https://x.com/airindia और वेबसाइट www.airindia.com के जरिए शेयर की जाएगी।"