Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास मेघाणी नगर इलाके में गुरुवार (12 जून) दोपहर एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में सभी यात्रियों की मौत की आशंका है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान में 232 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती तौर पर हमें पता चला कि लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान डॉक्टरों के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। लगभग 70-80% क्षेत्र साफ हो चुका है। सभी एजेंसियां यहां काम कर रही हैं।
किस देश के कितने यात्री थे सवार?
विमान हादसे के बाद एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, "अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे रवाना हुई इस उड़ान में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक हैं, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक है और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। हमने अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित यात्री हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 भी स्थापित किया है।"
बोइंग विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम नीचे आता देखा गया। यह हादसा करीब दो बजे एयरपोर्ट के नजदीक मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद इलाके में काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठता देखा गया। बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल बचाव, निकासी और आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की है। प्रधानमंत्री ने दोनों को अहमदाबाद जाने और इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है।
एयर इंडिया ने x पर एक पोस्ट कर कहा, "अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या AI171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल हम डिटेल्स का पता लगा रहे हैं और जल्द ही आगे की जानकारी अपनी वेबसाइट के साथ-साथ एक्स हैंडल पर शेयर करेंगे।''
एक अधिकारी ने बताया कि कई घायलों को शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल वाहन मौके पर भेजे गए हैं। एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।
ब्रिटेन सरकार ने एक बयान में कहा, "हमें अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जानकारी है। ब्रिटेन भारत में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर तत्काल तथ्यों को जानने और इसमें शामिल लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है। जिन ब्रिटिश नागरिकों को वाणिज्य दूतावास संबंधी सहायता की आवश्यकता है या जिन्हें अपने मित्रों या परिवार के बारे में चिंता है, उन्हें 020 7008 5000 पर कॉल करना चाहिए।"
एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि विमान दुर्घटना स्थल पर आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों की सहायता के लिए एयरलाइंस हर संभव प्रयास कर रही है। इस हादसे में प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।
चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, "बहुत दुख के साथ, मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की उड़ान, AI 171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हमारी गहरी संवेदनाएं इस घटना में प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं।" बता दें कि चंद्रशेखरन टाटा ग्रुप के चेयरमैन भी हैं।