Ahmedabad Air India Crash Live: दशकों में भारत में कब-कब हुई घातक विमान दुर्घटनाएं
अगस्त 2020 भारी बारिश के दौरान कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737 विमान के रनवे से फिसलने, घाटी में गिरने और फ्रंट से जमीन पर गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई।
मई 2010 दुबई से आ रहा एयर इंडिया बोइंग 737 विमान मंगलुरु में हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया और एक खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार 158 लोगों की मौत हो गई।
जुलाई 2000 कोलकाता और नई दिल्ली के बीच सरकारी स्वामित्व वाली एलायंस एयर की फ्लाइट पूर्वी शहर पटना के एक रिहायसी इलाके में क्रैश हो गई, जिसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए।
नवंबर 1996 उत्तरी हरियाणा राज्य के चरखी दादरी शहर के ऊपर सऊदी अरब एयरलाइंस के विमान और कजाकिस्तान एयरलाइंस के विमान के बीच हवा में आमने-सामने की टक्कर में लगभग 350 यात्री मारे गए।
अप्रैल 1993 छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में उड़ान भरने के दौरान इंडियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार 55 लोगों की मौत हो गई।
अगस्त 1991 कोलकाता से उड़ान भरने वाला इंडियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान मणिपुर की राजधानी इंफाल के पास उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार सभी 69 लोगों की मौत हो गई।
अक्टूबर 1988 मुंबई से अहमदाबाद जा रहा इंडियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 130 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई।
जनवरी 1978 एयर इंडिया के विमान के सभी 213 यात्री मारे गए, जब उड़ान भरने के बाद कैप्टन ने विमान पर से नियंत्रण खो दिया और विमान मुंबई के तट से दूर अरब सागर में गिर गया।