Nitesh Rane News: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने एक और भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि राज्य में BJP नेतृत्व वाली 'महायुति' सरकार एक 'हिंदुत्ववादी' सरकार है, जो हिंदू मतों के समर्थन से चुनी गई है। उन्होंने कहा कि गोल टोपी पहनने वाले लोगों (मुस्लिमों) ने इस सरकार को वोट नहीं दिया है। नितेश राणे ने नवरात्रि उत्सव के बीच राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने को लेकर आगाह किया है। राणे ने मुंबई के मानखुर्द इलाके में सकल हिंदू समाज के दुर्गा पंडाल के दौरे के दौरान कहा कि त्योहार के समय किसी को भी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
न्यूज एजेसी पीटीआई को मुताबिक नितेश राणे ने कहा, "यह सरकार हिंदुओं के मतों से चुनी गई है...जो लोग गोल टोपी पहनते हैं उन्होंने इसे वोट नहीं दिया है।" मानखुर्द में रविवार रात देवी दुर्गा की मूर्ति को कथित तौर पर अपवित्र किए जाने के बाद तनाव पैदा हुआ, जिसके कारण दो समूहों के बीच झड़प हो गई।
कार्यक्रम के दौरान महाआरती में शामिल हुए बीजेपी नेता ने राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "आप अपने त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं, हम अपने त्योहार मनाएंगे। हमे पूर्वाग्रह की नजर से मत देखों।" मंत्री ने कहा, "हम मुंबई का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
राणे ने कहा कि अगर किसी को त्योहार मनाने के लिए अनुमति चाहिए तो उन्हें सरकार से संपर्क करना चाहिए और तुरंत अनुमति दे दी जाएगी। इससे पहले मंत्री ने सोमवार को दावा किया था कि नवरात्र के दौरान गरबा कार्यक्रम 'लव जिहाद' के केंद्र बन रहे हैं।
उन्होंने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के उस एडवाइजरी का समर्थन किया जिसमें ऐसे कार्यक्रमों के आयोजकों से प्रतिभागियों के पहचान दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच करने को कहा गया है। जुलाई में राणे ने मतदान के पैटर्न पर टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था, जिसमें उन्होंने मुसलमानों को 'हरा सांप' बताया था। उन्होंने कहा था कि वह हिंदू मतदाताओं के समर्थन से विधायक बने हैं।
इस बीच, नितेश राणे ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें 'आई लव महादेव' लिखा हुआ है। यह 'I Love Mahadev' पोस्टर विवाद के बीच आया है। इस महीने की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुरू हुआ 'I Love Muhammad' पोस्टर विवाद उत्तराखंड, तेलंगाना और महाराष्ट्र तक फैल गया है। इसके जवाब में 'आई लव महादेव' के साथ एक पोस्ट ऑनलाइन जोर पकड़ रही है।