एयर इंडिया का विमान AI171 अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद क्रैश हो गया, जिसमें सवार 242 में 241 लोगों के मारे जाने की खबर है। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर ने उड़ान के एक मिनट से भी कम समय में सिग्नल खो दिया और रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने Mayday कॉल भी दिया। चलिए जानते हैं इस विमान हादसे से जुड़ी कुछ बड़ी और अहम बातें।