Air India News: एयर इंडिया फ्लाइट की इंजन में आई अचानक खराबी, हवा में अटक गई 335 यात्रियों की जान

Air India News: डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) इस मामले की जांच करेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है। सूत्रों ने बताया कि लगभग 335 लोगों को ले जा रहा विमान दिल्ली लौटने से पहले करीब एक घंटे तक हवा में रहा। फिर फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
Air India News: लगभग 335 लोगों को ले जा रहा विमान दिल्ली लौटने से पहले करीब एक घंटे तक हवा में रहा

Air India News: मुंबई जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान सोमवार (22 दिसंबर) सुबह एक इंजन में खराबी के कारण उड़ान भरने के एक घंटे से भी कम समय के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) इस मामले की जांच करेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है। सूत्रों ने बताया कि लगभग 335 लोगों को ले जा रहा विमान दिल्ली लौटने से पहले करीब एक घंटे तक हवा में रहा। फिर फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, "22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट AI887 के क्रू ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण टेकऑफ के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया।"एयरलाइन ने बताया कि विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतर गया है। यात्री एवं चालक दल के सदस्य विमान से उतर चुके हैं। एयरलाइन ने इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि उसने एअर इंडिया की उस घटना का संज्ञान लिया है। इसमें उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी आ गई थी। मंत्रालय ने X पर एक पोस्ट में कहा, "मंत्रालय ने एयर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। डीजीसीए को गहन जांच करने का निर्देश दिया गया है। एयरलाइन को यात्रियों को हरसंभव सहायता प्रदान करने और उन्हें अगली उड़ानों में समायोजित करने का निर्देश दिया गया है।"


डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि विमान ने उड़ान भरने के बाद फ्लैप के दौरान दाहिने हाथ के इंजन (इंजन नंबर 2) में तेल का दबाव कम होने के कारण हवा में ही वापस लौटने का फैसला किया। 'फ्लैप' पंखों की क्षमता बढ़ाने वाला हिस्सा होता है, जिससे विमान कम रफ्तार पर भी संतुलित और सुरक्षित रहता है।

अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "इंजन ऑयल का दबाव शून्य पर आ गया था। उचित प्रक्रिया के बाद चालक दल ने इंजन नंबर-2 बंद किया और विमान दिल्ली में सुरक्षित उतारा गया।" उन्होंने कहा, "जांच/सुधार का काम जारी है। इस घटना की जांच एयरलाइन के स्टैंडिंग इन्वेस्टिगेशन बोर्ड द्वारा DGCA के डायरेक्टर ऑफ एयर सेफ्टी (NR) की देखरेख में की जाएगी।"

डीजीसीए के एक सूत्र ने यह भी बताया कि पिछले रिकॉर्ड की समीक्षा से तेल की खपत में किसी प्रकार की असामान्यता का संकेत नहीं मिलता है। एयरलाइन के अनुसार, विमान की आवश्यक जांच की जा रही है। यात्रियों को मुंबई तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें- Codeine Syrup Racket Case: 'कोडीन कफ सिरप से यूपी में एक भी मौत नहीं हुई'; सीएम योगी के दावे के बाद सपा का प्रदर्शन

उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट 'फ्लाइडरडार24 डॉट कॉम' पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फ्लाइट AI887 का संचालन बोइंग 777-300 ईआर विमान द्वारा किया जा रहा था। यह सुबह लगभग साढ़े छह बजे उड़ान भरने के बाद लगभग एक घंटे तक हवा में रही।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।