'ओवैसी के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव..', हुमायूं कबीर का बड़ा ऐलान, चुनाव से पहले बंगाल में सुपर ट्विस्ट

यह बयान तब आया जब कुछ घंटे पहले ही कबीर ने बेलडांगा में बाबरी मस्जिद जैसी दिखने वाली एक मस्जिद का नींव पत्थर रखा। यह कार्यक्रम भारी सुरक्षा के बीच हुआ और 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की बरसी पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत से हुई, जिसके बाद नींव पत्थर रखने का समारोह हुआ

अपडेटेड Dec 07, 2025 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement
MLA हुमायूं कबीर ने रविवार को बड़ा राजनीतिक बयान दिया।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रख कर मीडिया की सु्र्खियों में छा गए हैं। वहीं अब MLA हुमायूं कबीर ने रविवार को बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे आने वाले चुनावों से पहले असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के साथ संभावित गठबंधन पर बातचीत कर रहे हैं। कबीर के अनुसार, इस गठबंधन का उद्देश्य पश्चिम बंगाल में BJP और TMC दोनों को रोकना है।

बाबरी मस्जिद के कारण चर्चा में आए हुमायूं कबीर

यह बयान तब आया जब कुछ घंटे पहले ही कबीर ने बेलडांगा में बाबरी मस्जिद जैसी दिखने वाली एक मस्जिद का नींव पत्थर रखा। यह कार्यक्रम भारी सुरक्षा के बीच हुआ और 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की बरसी पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत से हुई, जिसके बाद नींव पत्थर रखने का समारोह हुआ। कबीर ने दावा किया कि इस मौके पर सऊदी अरब के दो मौलवियों सहित हज़ारों लोग मौजूद थे। वहां “नारा-ए-तकबीर” और “अल्लाहु अकबर” के नारे लगातार सुनाई दे रहे थे। इसी दौरान स्थानीय लोग पूरे दिन समूह बनाकर प्रस्तावित मस्जिद के लिए ईंटें लाते रहे।

TMC ने किया निलंबित

इस विवादित परियोजना के कारण कबीर को इस हफ्ते की शुरुआत में TMC से निलंबित कर दिया गया था। उनका आरोप है कि कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिशें की जा रही हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन उनकी पूरी मदद कर रहा है। यह मामला कलकत्ता हाई कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने निर्माण कार्य में दखल देने से तो इनकार कर दिया, लेकिन ममता बनर्जी सरकार को निर्देश दिया कि वे कानून-व्यवस्था बिगड़ने से रोकने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाएं। सत्ताधारी TMC ने इस प्रोजेक्ट से और हुमायूं कबीर से पूरी तरह दूरी बना ली है। पार्टी ने इसके बजाय पूरे राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने के लिए "सहनति दिवस" (एकता दिवस) मनाने का फैसला किया है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।