Credit Cards

ASI संदीप के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग

ASI Sandeep: जाट समुदाय के लोगों ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को रोहतक में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) संदीप कुमार लाठर का शव अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने दिवंगत IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 8:34 PM
Story continues below Advertisement
IPS अधिकारी पूरन कुमार के आत्महत्या के मामले को लेकर बढ़ते विवाद के बीच संदीप कुमार सुसाइड का केस सामने आया है

हरियाणा के रोहतक में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) संदीप कुमार लाठर के आत्महत्या मामले को लेकर परिजनों ने विरोध-प्रदर्शन करने की धमकी दी है। परिजनों का कहना है कि हम उनका शव रखकर प्रदर्शन करेंगे। जाट समुदाय के लोगों ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को कथित तौर पर संदीप कुमार लाठर का शव अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने दिवंगत IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस ऑफिसर अमनीत पी कुमार की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने CNN -न्यूज18 को बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर लाठर के शव को पंजाब को जोड़ने वाले हाईवे के जुलाना-लाखन माजरा खंड पर ले जाकर जुलाना जिला सड़क के पास रख दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि समूह ने अपनी मांग पूरी होने तक दाह संस्कार की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

अधिकारियों के अनुसार, लाठर का गृह जिला जींद एक जाट-बहुल क्षेत्र है। इसलिए स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। लाठर के चाचा पूर्व खाप प्रधान हैं। उनका इस क्षेत्र में अच्छा-खासा प्रभाव बताया जाता है। यहां जाट समुदाय बड़े पैमाने पर लामबंदी करने में सक्षम है। हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "यह एक जटिल स्थिति है और कानून-व्यवस्था एक गंभीर चुनौती बन सकती है।"


हरियाणा पुलिस के ASI संदीप ने मंगलवार को रोहतक जिले में कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दिवंगत अधिकारी वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए छह मिनट का एक कथित वीडियो और तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है। पुलिस ने बताया कि एएसआई संदीप कुमार ने पूरन कुमार के सहयोगी और हेड कांस्टेबल सुशील कुमार की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई थी।

पूरन कुमार रोहतक जिले में ADGP रहे थे। पिछले हफ्ते चंडीगढ़ स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। साइबर सेल में तैनात एएसआई का शव रोहतक के लाढौत-धामर रोड स्थित उनके घर से बरामद किया गया। आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार के आत्महत्या के मामले को लेकर बढ़ते विवाद के बीच संदीप कुमार की कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है।

पूरन कुमार ने एक कथित सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया सहित आठ अधिकारियों पर जाति-आधारित भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का आरोप लगाया गया था। सरकार ने DGP को छुट्टी पर भेज दिया है। जबकि बिजारणिया का तबादला कर दिया गया।

रोहतक के SP एसएस भोरिया ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया, "एएसआई संदीप हमारे विभाग में बहुत मेहनती और ईमानदार व्यक्ति थेहमें सूचना मिली थी कि एक शव मिला है, जिसके बाद हम यहां पहुंचे।" संदीप कुमार ने कथित वीडियो में पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भगत सिंह ने भी बलिदान दिया और एक कठिन रास्ता अपनाया, जिसके बाद देश जागृत हुआ।

ये भी पढ़ें- Haryana IPS Suicide Case: राहुल गांधी ने आईपीएस पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात, चिराग पासवान भी पहुंचे

संदीप को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ईमानदार अधिकारी नरेंद्र बिजारणिया ने पूरन कुमार से सवाल किए थे पूरन कुमार का नाम हाल ही में एक रिश्वत कांड में सामने आया था रोहतक में शराब के एक ठेकेदार ने हेड कांस्टेबल सुशील कुमार के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज कराया था। ठेकेदार ने आरोप लगाया कि सुशील कुमार ने पूरन कुमार के नाम पर (जब वह वहां तैनात थे) 2.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। सुशील कुमार को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।